छत्तीसगढ़ में भाजपा ने अपनी नई कार्यकारिणी की लिस्ट जारी कर दी है। रवि भगत की जगह राहुल टिकरिहा को भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। DMF पर बनाए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद इसे रवि भगत पर लिया गया एक्शन माना जा रहा है। इस विषय पर रवि भगत ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। रवि भगत का कहना है कि उन्हें इस वीडियो को बनाने को लेकर कोई अफसोस नहीं है। उनका कहना है कि उन्हें हटाया नहीं गया, बल्कि पार्टी की कार्यकारिणी में बदलाव हुआ है। वहीं, इस घटनाक्रम के बाद उनके पास विपक्ष के कई नेताओं के कॉल भी आ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उनके समर्थन में लिखी गई पोस्ट पर रवि भगत ने कहा कि बघेल के कारनामों को उन्होंने ही अलग-अलग जिलों में घूम-घूमकर उजागर किया था। आगे विस्तार से पढ़िए पूरा इंटरव्यू… सवाल- पार्टी के इस फैसले पर आपकी प्रतिक्रिया क्या है? जवाब – सबसे पहले जिनको नया दायित्व मिला है, उन सभी को शुभकामनाएं और बधाई। टीम बहुत पहले बन जानी थी, लेकिन अब सभी को अवसर मिला है। युवा मोर्चा के नए अध्यक्ष बने राहुल टिकरिहा को विशेष शुभकामनाएं। अब तक जितने भी अध्यक्षों ने कार्य किया है, नई टीम उससे दो कदम आगे जाकर काम करे। निश्चित ही यह अच्छी टीम है और आने वाले समय में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। सवाल- क्या DMF की राशि को लेकर आपके गीत और कारण बताओ नोटिस के चलते ही आपको हटाया गया? जवाब – हटाने का कोई विषय नहीं है। नई कार्यकारिणी तो बननी ही थी, भले बनने में समय लग गया। भाजपा एक बड़ा परिवार है और ऐसे फैसलों में समय लगता है। यह कहना सही नहीं होगा कि मुझे हटाया गया। कह सकते हैं कि बदलाव हुआ, नई टीम बनी है। सवाल- नोटिस का आपने क्या जवाब दिया? जवाब- नोटिस का जवाब सार्वजनिक करने का विषय नहीं है। पार्टी ने जो नोटिस भेजा, उसका मुझे जो सही लगा, वही जवाब दिया। सवाल- किसी शीर्ष नेता से इस पर बातचीत हुई? जवाब- अभी तक किसी नेता से इस विषय पर मुलाकात नहीं हुई है। मैं रायपुर अभी नहीं गया हूं। जब जाऊंगा, तब नेताओं से मिलकर चर्चा करूंगा। सवाल- DMF पर आपके गीत के बाद नोटिस आया। क्या इसके पीछे पार्टी के अंदरूनी विरोधी थे? जवाब- मुझे नहीं लगता कि पार्टी में कोई मेरा विरोधी हैं, मेरा स्वभाव ही ऐसा है। विपक्ष में रहते हुए भी मैंने अपनी भावनाएं गीत के माध्यम से व्यक्त की। धर्म और संस्कृति पर आघात लगा तो भी गीतों में कहा। अपने क्षेत्र की बातें भी गीतों में उठाई। कुछ लोग कह सकते हैं कि मुझे टिकट नहीं मिला या मेरी पत्नी को पद नहीं मिला, इसलिए मैंने यह किया लेकिन भाजपा हमेशा नया प्रयोग करती है। जब मुझे अध्यक्ष बनाया गया, तब भी मैं किसी बड़े पद पर नहीं था, संगठन ने मौका दिया। आगे भी संगठन के अनुरूप काम करूंगा, भविष्य में फिर मौका मिल सकता है। सवाल- कांग्रेस आपके समर्थन में है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी कहा कि आदिवासियों से नेतृत्व छीना जा रहा है। जवाब- भूपेश बघेल जी के ऐसा कहने पर मुझे हंसी आती है। वे खुद लंबे समय तक संगठन में रहे हैं, और जानते हैं कि समय के बाद बदलाव होता है। उनके कारनामों को मैंने जिलों में उजागर किया, जिससे उनकी सरकार गई। अगर उनमें हिम्मत है तो बताएं कि उनके कार्यकाल में DMF में क्या हुआ। सवाल- लेकिन सोशल मीडिया पर वे आपके पक्ष में पोस्ट कर रहे हैं, इसका क्या मतलब है? जवाब- उन्हें लगता है कि आदिवासी युवा को हटाया गया है, लेकिन मैं जिस झरन गांव का हूं, वहां के युवाओं को लोग मजदूर मानते हैं। ऐसे गांव के एक युवा को राष्ट्रीय मंत्री और भाजयुमो अध्यक्ष बनाया जाना भाजपा के आदिवासी मुद्दों पर सोच और काम का बड़ा उदाहरण है। जनजातियों के विषय पर भाजपा ने जो किया है और जो कुछ सोचती है, इसकी अगर मैं इसकी लिस्ट गिनाऊंगा तो हमारी बात बहुत लंबी चली जाएगी। सवाल- आपकी पार्टी के ही कुछ नेताओं का कहना है कि ऐसी बातें पार्टी फोरम में रखी जानी चाहिए थी। जवाब – उन्हें सही लगता है तो कह सकते हैं। सामान्य तौर पर मुझे भी लगता है कि पार्टी फोरम में ही बात होनी चाहिए, लेकिन मैंने ऐसा क्यों किया, यह सार्वजनिक नहीं करूंगा। सवाल- क्या आपको अफसोस है कि आपने अपने क्षेत्र की बात सार्वजनिक वीडियो बनाकर रखी? जवाब- अफसोस बिल्कुल नहीं है। मैंने अपने क्षेत्र का मुद्दा उठाया और सरकार कुछ दिनों बाद उसे कैबिनेट में ले आए। अब जरूरी है कि जहां DMF है, वहां के कलेक्टर नियमों का पालन करें और जनता जागरूक होकर मूलभूत सुविधाओं की मांग करे। आगे मैं जनता से मिलकर उन्हें ग्राम सभा की बैठक करने और प्रस्ताव बनाकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को देने के लिए प्रेरित करूंगा। सवाल- तो क्या प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष की इतनी भी पहुंच नहीं कि सीधे मुख्यमंत्री या मंत्री से मिल सकें? जवाब- क्या हुआ, क्या नहीं, यह मैं सार्वजनिक नहीं करूंगा। सवाल- विपक्षी नेताओं के कॉल आपके पास आए? जवाब- हां, कई कॉल आए लेकिन मैंने न उठाए और न जवाब दिया। रवि भगत घर में बैठ सकता है, लेकिन हिंदुत्व के साथ खड़ा रहना मेरे जीवन का हिस्सा है। दूसरी पार्टी में जाने की कोई गुंजाइश नहीं। अनजान नंबर से कॉल आते हैं, लेकिन जब पता चलता है कि वे मेरी विचारधारा के लोग नहीं हैं, तो उनसे बात ही नहीं करता। सवाल- आगे आपकी राजनीतिक और सामाजिक भूमिका क्या होगी? जवाब- डिलिस्टिंग को लेकर एक बड़ा आंदोलन होने वाला है। इसे लेकर गांव-गांव जाकर काम करूंगा। DMF से होने वाला विकास शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार लाएगा, जिससे धर्मांतरण पर रोक लगेगी, क्योंकि एजुकेशन और हेल्थ को लेकर ही धर्मांतरण हो रहे हैं। सवाल- अगर राज्य सरकार DMF का पैसा नहीं देती, तो क्या सरकार के खिलाफ जाएंगे? जवाब- मैं सरकार के खिलाफ नहीं गया। मैंने केवल ये कहा कि DMF की राशि का लाभ देना चाहिए। इसके अलावा रायगढ़ में दो सांसद हैं, लेकिन कई कार्यक्रमों में उनकी फोटो तक नहीं लगती, यह बात भी मैंने सोशल मीडिया पर लिखी। एक बार जिला पंचायत CEO ने दोपहर 2 बजे ही जन समस्या निवारण शिविर बंद कर दिया, उस पर भी मैंने वीडियो बनाया। मैं वीडियो बनाने की प्लानिंग नहीं करता, जो सही लगता है, कर देता हूं। सवाल- क्या नोटिस या वीडियो का आपके राजनीतिक करियर पर असर होगा? जवाब- यह तात्कालिक चीजें हैं। अगर मैं नहीं बोलूंगा, तो कौन बोलेगा, इसलिए बोल देता हूं। अगर बहुत सोचता या दूसरों की सुनता तो आज कहीं नौकरी कर रहा होता। सवाल- अगर मौका मिला तो पार्टी नेतृत्व से क्या कहेंगे? जवाब- मौका देने की बात नहीं, हमारे संगठन में सबको अपनी बात रखने का मौका मिलता है। मैं भी जाकर अपनी बात रखूंगा। …………………………………… इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… छत्तीसगढ़ बीजेपी में फेरबदल…रवि भगत पर एक्शन- अध्यक्ष बने राहुल:विभा को महिला मोर्चा की कमान, हेमंत पाणिग्रही मीडिया संयोजक, मुख्य प्रवक्ता संतोष पांडेय बने भारतीय जनता पार्टी ने अपनी प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए 47 नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। रवि भगत की जगह राहुल योगराज को भाजयुमो अध्यक्ष बनाया गया है। विभा अवस्थी महिला मोर्चा की अध्यक्ष चुनीं गई हैं। हेमंत पाणिग्रही को मीडिया संयोजक और संतोष पांडेय मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर…
रवि भगत बोले- हटाया नहीं गया, बदलाव हुआ:कहा- DMF पर वीडियो बनाने का अफसोस नहीं, विपक्षी नेताओं के कॉल आ रहे

















Leave a Reply