प्रदेशभर के टोल नाकों पर 14 अगस्त की रात 12 बजे से सालाना पास सिस्टम लागू हो जाएगा। इसमें 3000 रुपए में पास बनवाना होगा। इससे आप एक साल तक या 200 बार (जो पहले हो) टोल क्रॉस कर पाएंगे। प्रति यात्रा औसत लागत ₹15 रुपए तक रह जाएगी और टोल शुल्क में औसत 70% तक बचत हो सकेगी। नया सिस्टम सिर्फ टू एक्सएल वाहनों पर ही लागू होगा, कमर्शियल वाहनों को इस सिस्टम से बाहर रखा गया है। नया सिस्टम लागू करने से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अफसरों ने पिछले 10 दिनों से ओडिशा से महाराष्ट्र बॉर्डर तक गाड़ी चलाकर इसका ट्रायल लिया, जो सफल रहा। सालाना पास रिचार्ज सिस्टम से वाहन मालिक को एक टोल पर महज 15 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं जो वाहन मालिक सालाना रिचार्ज सिस्टम नहीं लेंगे, उनके लिए टोल पर फास्टैग सिस्टम लागू होगा और पुरानी दर पर ही पैसा कटेगा।
जानिए इससे क्या फायदा होगा
एनएचएआई के अफसर ने बताया कि ओडिशा बार्डर से महाराष्ट्र बार्डर तक करीब छह टोल नाके हैं। इसके लिए वाहन स्वामी को करीब 580 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं। वहीं सालाना पास लेने से सिर्फ 90 रुपए ही खर्च होंगे। इससे वाहन स्वामी के 490 रुपए की बचत होगी। ठीक इसी तरह बिलासपुर से रायपुर के बीच चार टोल प्लाजा है। वर्तमान में वाहन स्वामी को 335 रुपए टोल चुकाना पड़ता है, लेकिन मंथली पास रिचार्ज कराने से वाहन स्वामी महज 60 रुपए में ही यात्रा कर सकेंगे। टोल प्लाजा पर एक बार जाने पर एक ट्रिप और आने पर दो ट्रिप माना जाएगा। भास्कर एक्सप्लेनर – वो सब कुछ जो आप जानना चाहिए सालाना टोल बुकिंग का चार्ज कितना है और बुकिंग कैसे होगी?
चार्ज 3000 रुपए तय किया गया है। इसकी प्री बुकिंग राजमार्ग यात्रा एप या NHAI की वेबसाइट पर होगी। लॉगइन के लिए क्या जरूरी है?
लॉगइन के लिए फास्टैग आईडी या फिर वाहन का नंबर जरूरी है। पेमेंट कैसे किया जाएगा?
यूपीआई, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग से 3000 रु. का ट्रांजेक्शन किया जाएगा। 200 ट्रिप तक सफर नहीं करने से क्या?
इस पास से वाहन के लिए एक साल अथवा 200 ट्रिप लागू होगी। उसका बचा हुआ ट्रिप एक साल के भीतर लैप्स हो जाएगा। फास्टैग वार्षिक पास की वैधता कितनी?
वाहन मालिक 200 ट्रिप पूरी कर लेता है या 1 वर्ष पूरा हो जाता है तो यह सामान्य फास्टैग हो जाएगा। सुविधा जारी रखने क्या करना होगा?
वाहन स्वामी को यह सुविधा मिलती रहे, इसलिए इसे दोबारा रिचार्ज करना पड़ेगा। ^टोल प्लाजा पर निजी वाहनों के लिए सालाना पास सिस्टम शुरू होने जा रहा है। इसके लिए ट्रायल पूरा कर लिया गया है। पुराने फास्टैग में तीन हजार का रिचॉर्ज कराने में वाहन स्वामी 200 बार टोल पर आना-जाना कर सकेगा। – प्रदीप कुमार लाल, रीजनल आफिसर, छत्तीसगढ़
आज रात से शुरू हो रही एनुअल फास्टैग योजना:3000 रुपए में 200 बार टोल क्रॉसिंग, एक बार का खर्च 15 रुपए

















Leave a Reply