वसुंधरा सम्मान का रजत जयंती समारोह:दुर्ग में वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव को मिला सम्मान, रमन सिंह ने किया अलंकृत

दुर्ग के सिविक सेंटर स्थित कला मंदिर में वसुंधरा सम्मान का 25वां समारोह आयोजित किया गया। इस साल यह प्रतिष्ठित सम्मान वरिष्ठ पत्रकार और लेखक राहुल देव को दिया गया। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उन्हें शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि वसुंधरा सम्मान ने पत्रकारिता की सशक्त परंपरा को आगे बढ़ाया है। उन्होंने सोशल मीडिया के उपयोग में सावधानी बरतने की सलाह दी। साथ ही डिजिटल युग में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया को और मजबूत बनाने पर जोर दिया। वरिष्ठ नेता रविंद्र चौबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद उनके पिता स्व. देवी प्रसाद चौबे की स्मृति में यह सम्मान शुरू किया गया था। सम्मानित पत्रकार राहुल देव ने कहा कि पत्रकारिता में निरंतर अध्ययन जरूरी है। उन्होंने पढ़ने को पत्रकारिता का मूल आधार बताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी, पत्रकार, साहित्यकार और आम नागरिक उपस्थित रहे। समारोह पत्रकारिता जगत के लिए एक प्रेरणादायी पड़ाव साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *