छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास ट्रक से भिड़ गई। हादसे में कार सवार 6 युवकों की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। घटना बागनदी थाना इलाके की है। जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश पासिंग की कार में 7 लोग सवार थे। सभी इंदौर से राजनांदगांव होते हुए रायपुर जा रहे थे। कार तेज रफ्तार में थी। अचानक ब्रेक लगाने पर कार बेकाबू होकर दूसरी दिशा में मुड़ गई। जिससे सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। मौके पर ही 6 की मौत टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, कार के परखच्चे उड़ गए। 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।फिलहाल हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। ……………………………… इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… रायपुर में ट्रक-ट्रेलर की टक्कर, 13 की मौत:टोल से बचने ड्राइवर ने दूसरा रास्ता पकड़ा; राष्ट्रपति-PM ने जताया दुख, 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान रायपुर में रविवार देर रात मिनी ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई। 14 लोग घायल हुए हैं। ट्रक में सवार ये सभी लोग छठी के कार्यक्रम से लौट रहे थे। ट्रक खरोरा के बाना गांव से आ रहा था। बंगोली में इसे रायपुर से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। पढ़ें पूरी खबर…
हाईवे पर ट्रक से भिड़ी कार…6 युवकों की मौत:MP से राजनांदगांव होते रायपुर आ रहे थे, ब्रेक लगाने पर बेकाबू होकर रॉन्ग-साइड मुड़ गई

















Leave a Reply