NHM कर्मियों की बेमियादी हड़ताल, स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित:संविलियन सहित 10 मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन, अस्पतालों में लंबी कतार, मरीज रहे परेशान

NHM के तहत कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारी नियमितीकरण, वेतन वृद्धि सहित दस सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। NHM कर्मियों के हड़ताल में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ के साथ ही लैब टेक्नीशियन भी शामिल हैं। हड़ताल का असर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल सहित सभी सीएचसी और पीएचसी में पड़ा। सीएचसी एवं पीएचसी में स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गई। सरगुजा के UPHC नवापारा सहित अन्य हॉस्पिटलों में मरीजों की लाइन लगी रही। NHM के तहत प्रदेश के साथ ही सरगुजा संभाग में भी सैकड़ों की संख्या में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, डाटा एंट्री ऑपरेटर, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, मनोरोग विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट सहित अन्य चिकित्सक संविदाकर्मी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नियमित डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की भारी कमी के कारण अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुचारू रखने की एक बड़ी जिम्मेदारी इन NHM के संविदाकर्मियों पर है। मांगों पर सुनवाई नहीं, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर कर्मी
संविदाकर्मियों द्वारा वर्षों से दस सूत्रीय मांगों को लेकर समय-समय पर ज्ञापन और विरोध प्रदर्शन किए गए। हाल ही में अपनी मांगों को लेकर NHM कर्मियों ने एक बार फिर ज्ञापन सौंपकर 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी, लेकिन शासन से उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया। मांगें नहीं माने जाने पर सोमवार से NHM के संविदा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। हॉस्पिटलों में ध्वस्त हुई व्यवस्था
संविलयन, नियमितीकरण सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर संविदाकर्मियों के हड़ताल पर जाने से PHC, CHC के साथ ही जिला अस्पतालों में चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों की कमी से व्यवस्थाएं पहले दिन ही चरमरा गई। इस दौरान संविदा कर्मियों ने संभाग मुख्यालय के एसबीआई कलेक्टोरेट ब्रांच के सामने धरना प्रदर्शन किया। अर्बन CHC में दिखी लंबी कतार
हड़ताल के कारण पहले दिन ही जिला अस्पताल से लेकर PHC, CHC और आयुष्मान आरोग्य मंदिर में चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर चले गए हैं। इस हड़ताल के कारण नवापारा स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित हॉस्पिटलों में मरीजों की लंबी कतार लगी रही। हड़ताल के कारण SNCU भी प्रभावित हुआ। NHM कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष पिंकी राय ने कहा कि मांगें माने जाने तक संविदा कर्मियों की हड़ताल जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *