सरगुजा जिले के रवई जटासेमर गांव में गर्भवती प्रियंका बरगाह को कांवर में बैठाकर 2 किमी पैदल ले जाना पड़ा। वजह थी, सूचना दिए जाने के बावजूद खराब रास्ते के चलते एम्बुलेंस नहीं आई। जब प्रियंका को ले जाया जा रहा था तो रास्ते में उसने बच्चे को जन्म दे दिया।
सरगुजा की घटना:नहीं पहुंची एम्बुलेंस, कांवर पर ले जाते समय रास्ते में बच्चे को जन्म दिया

















Leave a Reply