सड़क पर बाइक से स्टंटबाजी, चाकू लहराकर हुड़दंग VIDEO:’यहां के बाहुबली हम’ डायलॉग के साथ वीडियो पोस्ट किया; अंबिकापुर पुलिस ने निकाली हेकड़ी

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में करीब 20 बाइक सवार युवक सड़क पर खतरनाक स्टंट करते हुए चाकू लहराते दिखे। इतना ही नहीं इन युवकों ने सोशल मीडिया पर यहां के बाहुबली हम हैं, म्यूजिक के साथ वीडियो भी पोस्ट किया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 18 युवकों और नाबालिगों के परिजनों के खिलाफ FIR दर्ज की है। अब तक 10 युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। चाकू और बाइक जब्त की गई है। वहीं ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किया गया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। देखिए युवकों के हुड़दंग की तस्वीरें- जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर के प्रतापपुर रोड पर कुछ युवकों ने सड़क पर खतरनाक स्टंट करते हुए बाइक चलाई। कुछ युवक बाइक पर पीछे खड़े होकर हाथों में बड़े चाकू लहराते नजर आए। युवकों ने सड़क पर इस पूरे हुड़दंग का वीडियो खुद बनाया। इसे सोशल मीडिया पर “ये मिर्जापुर नहीं है, यहां के बाहुबली हम हैं” जैसे डायलॉग के साथ पोस्ट कर दिया। 15 अगस्त को शूट किया था वीडियो सरगुजा एसएसपी राजेश अग्रवाल ने वायरल वीडियो पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच में पता चला कि यह वीडियो 15 अगस्त को शूट किया गया था। वीडियो में चाकू लहराते हुए दिखाई दे रहे युवक अतुल ताम्रकार और सुधांशु राय उर्फ चीनू पंडित है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी अतुल ताम्रकार (21 वर्ष) और सुधांशु राय उर्फ चीनू पंडित (18 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, दोनों के पास से चाकू और बाइक भी जब्त की गई है। पुलिस ने 18 के खिलाफ दर्ज की FIR इसके बाद पुलिस ने वीडियो में नजर आ रहे अन्य बाइक सवार युवकों की पहचान भी कर ली है। कुल 18 युवकों और नाबालिगों के परिजनों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। आरोपियों पर धारा 281, 125(1) BNS और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 123, 184 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 10 युवक गिरफ्तार, चाकू-बाइक जब्त अतुल ताम्रकार और सुधांशु राय के बाद 8 और युवकों को गिरफ्तार किया गया। इनमें अक्षत अग्रवाल (25 वर्ष), समीर गुप्ता (18 वर्ष), नेहिल कार राजवाड़े (19 वर्ष), निशांत नगेशिया (19 वर्ष) ,आकाश झारिया (19 वर्ष), रोशन असावर (19 वर्ष), जय किशन दास (21 वर्ष), रोहित केडिया (22 वर्ष) शामिल है। हुड़दंग में 8 नाबालिग भी शामिल थे मामले में आरोपियों के खिलाफ अलग से धारा 170 BNS जोड़ी गई है। पुलिस ने युवकों से 5 बाइक जब्त की है। इस घटना में 8 नाबालिग भी शामिल थे, जिनके परिजनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही, सभी आरोपियों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। ……………………………………….. सड़क पर स्टंटबाजी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… फेयरवेल-पार्टी में 12वीं के छात्रों का स्टंट…VIDEO: कार पर लटकी लड़कियां, लड़कों के हाथों में शराब, तेज रफ्तार में NH पर बनाई रील छत्तीसगढ़ के कवर्धा और अंबिकापुर में 12वीं के छात्रों ने तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर से खतरनाक स्टंटबाजी की है। स्टूडेंट्स ने स्कॉर्पियो और बाइक पर सवार होकर स्कूल में एंट्री की। फेयरवेल पार्टी के बाद स्कूल के मैदान में भी स्टंटबाजी की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *