मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हुई डिलीवरी,VIDEO:बिलासपुर के तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र में बिजली गुल, ऑपरेशन-थिएटर में छाया अंधेरा, नर्स ने टांके लगाने मांगे फोन

बिलासपुर जिले के तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिला की मोबाइल टॉर्च की रोशनी में डिलीवरी कराई गई। प्रसव के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई, जिससे नर्स को बाहर खड़े शख्स से मोबाइल मांगकर टॉर्च की रोशनी में टांके लगाने पड़े। जिसका वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, बेलसरी निवासी ज्योति नाम की महिला को घर में प्रसव पीड़ा उठने पर रविवार की रात स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां अधिक दर्द होने पर उसे भर्ती कराया गया। डिलीवरी के लिए ओटी में ले जाया गया। तभी अचानक स्वास्थ्य केंद्र में लाइट गुल हो गई। देखिए अस्पताल के अंदर की तस्वीरें… नर्स ने टॉर्च की रोशनी में किया प्रसव ऑपरेशन थिएटर में अंधेरा छा जाने पर नर्सें परेशान हो गईं। प्रसव कराते समय टांके लगाने की स्थिति आई, तो नर्स ने बाहर खड़े व्यक्ति से मोबाइल मंगवाया। उसकी टॉर्च की रोशनी में टांके लगाए गए। समय रहते सुझबूझ दिखाने से महिला और नवजात दोनों सुरक्षित है। मरीज परेशान, परिजन हवा करते रहे अस्पताल में बिजली न रहने से वार्डों में भर्ती मरीज भी परेशान होते रहे। उमस भरी गर्मी में परिजन मरीजों को गमछे से हवा करते दिखे। इससे मरीजों की हालत और बिगड़ने का खतरा बना रहा। इलेक्ट्रीशियन होता तो फेस बदल देता, आधे घंटे बिजली गुल थी- बीएमओ बीएमओ उमेश कुमार साहू ने बताया कि, स्वास्थ्य केंद्र में थ्री फेज कनेक्शन है। जिस समय बिजली गई थी, एक फेज चालू था। यदि इलेक्ट्रीशियन मौके पर होता तो फेस बदलकर बिजली बहाल की जा सकती थी। करीब आधे घंटे में बिजली बहाल कर दी गई। उन्होंने कहा कि, यह कहना गलत है कि सुबह से ही बिजली बंद थी। दिनभर लाइट बंद होने के कारण इन्वर्टर साथ नहीं दे पाया। प्रसूता की स्थिति गंभीर होने और इमरजेंसी होने के कारण मोबाइल की टार्च की रोशनी से प्रसव कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *