रायगढ़ में नाबालिगों को बेचता था सुलेशन ट्यूब:घर में कर रहा था सूखे नशे का व्यापार, 60 का 1 ट्यूब 100 में बेचता,आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में घुमंतू और नाबालिग बच्चों को आसानी से सूखा नशा यानि सुलेशन ट्यूब मिल रहा था। ऐसे में पुलिस ने इसकी निगरानी की और सूखा नशे का व्यापार करने वाले आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार किया। घर से वह यह कारोबार करता था और 60 रुपए का 1 ट्यूब 100 रुपए में बेचता था। यह मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ समय से पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि शहर में कई घुमंतू और नाबालिग सुलेशन ट्यूब का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसे सूंघकर वे नशे में रहते हैं। ऐसे में पुलिस ने मुखबिर को अलर्ट करते हुए निगरानी शुरू की। इस बीच थाना प्रभारी को सूचना मिली कि बजरंग पारा निगम काॅलोनी में रहने वाला अलीम उर्फ पावला अपने घर पर नाबालिगों को बैठाकर सुलेशन ट्यूब बेच रहा है। पुलिस टीम ने उसके घर में दबिश दी और पूछताछ किया। पहले वह टालमटोल करने लगा, लेकिन पुलिस ने जब घर की तलाशी ली, तो एक प्लास्टिक बोरी में दो कार्टून 35 नग सुलेशन ट्यूब मिला। ओडिशा से लाकर घर में बेचता था पुलिस ने सुलेशन ट्यूब जब्त कर लिया है और आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह सुलेशन ओडिशा के राउरकेला से लाता था। वह एक ट्यूब 60 रुपए में खरीदता और नाबालिगों को 100 रुपए तक बेचता था। वह लंबे समय से सूखे नशे का व्यापार कर रहा था। आरोपी को जेल भेजा गया जूटमिल थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद अलीम के घर जांच की गई। जहां दो कार्टून सुलेशन जब्त किया गया है। आरोपी ओडिशा से सुलेशन ट्यूब लाता था और उसकी बिक्री करता था। आरोपी के खिलाफ बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *