बिलासपुर में ढाबा में बदमाशों ने मचाया आतंक:संचालक ने शराब पीने से मना किया तो की पिटाई, 3 दिन बाद नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के गुरुनानक ढाबे में बदमाशों ने जमकर आतंक मचाया। शराब पीने से मना करने पर उन्होंने संचालक से मारपीट की और पथराव किया। पुलिस ने 3 दिन तक मामले में कार्रवाई नहीं की। बाद में SSP रजनेश सिंह की हस्तक्षेप के बाद एक नाबालिग सहित 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। दरअसल, यह मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है। रायपुर रोड में गुरु नानक ढाबा फैमिली रेस्टोरेंट संचालित है। 17 अगस्त की रात अंकित तिवारी और छोटू कश्यप खाना खाने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने खाने का ऑर्डर किया, जिसके बाद कहा कि हम यहां बैठकर शराब पियेंगे। लेकिन, संचालक कुशल माखीजा ने उन्हें मना कर दिया। इस दौरान दोनों युवक वापस चले गए। दूसरे दिन ढाबे में घुसकर की मारपीट, पथराव भी किया इसके बाद 18 अगस्त की रात करीब 10 बजे ढाबा संचालक काउंटर पर बैठा था। उसी समय अंकित, छोटू कश्यप अपने 10 से 15 साथियों के साथ ढाबा पहुंचा और के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इतनी ही नहीं बदमाशों ने ढाबा में पथराव भी किया। संचालक की रिपोर्ट पर नहीं की कार्रवाई ढाबा संचालक ने CCTV वीडियो के साथ मामले की शिकायत चकरभाठा थाने में की। लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि वीडियो में बदमाश ढाबा में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ और पथराव करते साफ दिख रहे हैं। SSP की फटकार के बाद हुई कार्रवाई जब मामला एसएसपी रजनेश सिंह तक पहुंचा तो, उन्होंने बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद चकरभाठा पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। मामले में 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें सिविल लाइन क्षेत्र के मंगला निवासी अंकित तिवारी, सिरगिट्‌टी क्षेत्र के तिफरा निवासी छोटू उर्फ हितेश कश्यप, तिफरा के बछेरापारा निवासी निखिल चंद्राकर और अनिल सोनी उर्फ डोम सहित नाबालिग शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *