आंगनबाड़ी में सिर पर गिरा लोहे का पाइप…बच्ची की मौत:बिलासपुर में खेलते वक्त हादसा,आप नेता बोलीं-पुलिस ने केस दबाया, अब DJ संचालक पर FIR

बिलासपुर में आंगनबाड़ी में खेल रही मासूम के ऊपर लोहे का पाइप गिर गया, जिससे गंभीर रूप से घायल 3 साल के मासूम बच्ची की मौत हो गई। घटना 14 अगस्त की है। इस मामले को पुलिस एक सप्ताह तक दबाई बैठी रही। आम आदमी पार्टी के विरोध और शिकायत के बाद अब जाकर पुलिस ने DJ संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। दरअसल, तालापारा की रहने वाली तीन साल की मुस्कान महिलांग मोहल्ले के आंगनबाड़ी में पढ़ने जाती थी। रोज की तरह 14 अगस्त को भी वो आंगनबाड़ी गई थी। इस दौरान खेलते समय परिसर में रखे लोहे का पाइप बच्ची के ऊपर गिर गया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई। सिम्स में इलाज के दौरान हुई मौत इस हादसे के बाद बच्ची को सिम्स ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष और वकील प्रियंका शुक्ला को मिली, तो उन्होंने पुलिस अफसरों से जानकारी ली, तब पहले उन्होंने इस तरह की घटना होने से इनकार कर दिया। फिर बाद में पता चला कि सिविल लाइन पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। लेकिन, एक सप्ताह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसका विरोध करते हुए उन्होंने परिजनों के साथ मिलकर शिकायत करने और आंदोलन करने की चेतावनी दी। आंगनबाड़ी परिसर में रखा था डीजे का सामान इधर, पुलिस की जांच में पता चला कि जिस प्राइमरी स्कूल परिसर में आंगनबाड़ी चलता है। वह चारों ओर से बाउंड्री से घिरा हुआ है। आंगनबाड़ी और स्कूल एक साथ संचालित हैं। इसी परिसर में डीजे संचालक रोहित देवांगन ने अपने डीजे का सामान और लोहे के पाइप रख दिया था। 14 अगस्त को करीब सुबह 11:15 बजे मुस्कान अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी लोहे का एक पाइप अचानक उसके सिर पर गिर गया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई थी और जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। स्कूल के चौकीदार का पोता है आरोपी थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली गई है। इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन से भी इस संबंध में पूछताछ की गई। इसमें पता चला कि आरोपी रोहित देवांगन का दादा स्कूल में चौकीदार है। वह स्कूल परिसर में बने एक कमरे में रहता है। आरोपी रोहित ने परिसर के अंदर चौकीदार के कमरे के पास लोहे के पाइप को दीवार पर टिकाकर रखा था। बच्चों के खेलने के दौरान एक पाइप मासूम के सिर पर गिरा था। …………………………… स्कूल में लापरवाही से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… ट्रांसफार्मर लगाने स्कूली बच्चों से करवाई मजदूरी, VIDEO:बिलासपुर में पढ़ाई रुकवाकर जान जोखिम में डाली, खिंचवाया रस्सा; भूपेश बोले- मुखिया को चुप्पी तोड़नी होगी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्कूली बच्चों से ट्रांसफार्मर लगवाने का काम करवाया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्कूल के सामने छात्र मजदूरों की तरह रस्सा खींचते नजर आ रहे हैं। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बच्चों की जान जोखिम में डालकर उनसे यह काम कराया। वहीं, स्कूल के शिक्षकों ने भी उन्हें मना नहीं किया। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *