छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस काउंसलिंग को लेकर विवाद सामने आया है। जांजगीर-चांपा के विधायक ब्यास कश्यप ने स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल को पत्र लिखा है। विधायक ने काउंसलिंग प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने चिकित्सा शिक्षा संचालनालय रायपुर को 22,261 योग्य अभ्यर्थियों की सूची सौंपी थी। लेकिन 12 अगस्त को जारी राज्य स्तरीय मेरिट सूची में कुछ ऐसे नाम शामिल किए गए, जो NTA की मूल सूची में नहीं थे। विधायक कश्यप के अनुसार, इन अपात्र अभ्यर्थियों को मेडिकल कॉलेजों में सीट आवंटित कर दी गई है। इससे राज्य के कई योग्य विद्यार्थी सीट पाने से वंचित हो गए हैं। विधायक ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही वर्तमान काउंसलिंग प्रक्रिया को रोककर नए सिरे से पारदर्शी तरीके से काउंसलिंग कराने की मांग की है।
NEET काउंसलिंग में गड़बड़ी का आरोप:छत्तीसगढ़ में NTA की सूची से बाहर के छात्रों को मिली मेडिकल सीट, विधायक ने की जांच की मांग

















Leave a Reply