रायपुर में पत्रकार को धमकी…ठेकेदार पर FIR:खराब सड़क की रिपोर्टिंग से चिढ़कर धमकाया, बोला- घटिया आदमी हूं, कैमरे के सामने पीटूंगा

रायपुर में पत्रकार को धमकाने वाले ठेकेदार के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। पत्रकार ने खराब सड़क निर्माण की रिपोर्टिंग की थी। जिसके बाद ठेकेदार ने चिढ़कर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। फोन पर धमकी का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था। जिसमें पत्रकार को ठेकेदार कह रहा था कि मैं बहुत घटिया आदमी हूं। कैमरे के सामने 10 लोग के साथ मिलकर पीटूंगा। इस मामले में पत्रकारों ने पुलिस थाने समेत गृहमंत्री और डीजीपी को शिकायत दी थी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी ठेकेदार रजत बंगानी के खिलाफ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी पर एक्शन लिया है। मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है। पहले देखिए सड़क की ये तस्वीरें… क्या था पूरा मामला जानिए पत्रकार नागेंद्र निषाद ने बताया कि, वे जनता से जुड़े मुद्दों की कवरेज करते हैं। 18 अगस्त को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर गोबरा नवापारा के वार्ड-3 में नवनिर्मित सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल किया। इस खबर में वार्ड के लोगों ने खराब सड़क निर्माण को लेकर शिकायत की। इस कवरेज के बाद ठेकेदार रजत बंगानी ने पत्रकार को फोन किया। ठेकेदार गाली-गलौज कर धमकाने लगा ठेकेदार रजत बंगानी ने फोन पर पत्रकार से जमकर गाली-गलौज की। फिर उसे धमकाने लगा। ठेकेदार रजत बंगानी ने कहा कि, यह सड़क उसने बनाई है। अगर वार्ड के लोगों को सड़क खराब लग रही है, तो इससे मतलब नहीं है। ठेकेदार धमकी देते हुए खबर को हटाने के लिए कहने लगा। लेकिन पत्रकार ने उसे मना कर दिया। जिसके बाद ठेकेदार भड़क गया। ठेकेदार बोला- कैमरे के सामने 10 लोगों के साथ मिलकर मारूंगा ठेकेदार ने पत्रकार को कहा कि, वह उससे आकर मिले। उस जगह पर मिले जहां पर कैमरा लगा हो। वह 8-10 लोगों के साथ मिलकर उसे मारेगा। मौके पर कैमरा रहेगा तो रिकॉर्डिंग अच्छी आएगी। इसके बाद ठेकेदार जनता को भी गाली देने लगा। इस पूरी धमकी का पत्रकार ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। उसने पुलिस थाने में शिकायत देकर ठेकेदार से जान का खतरा बताया है। इस मामले में पत्रकार नागेंद्र निषाद का कहना है कि ठेकेदार की धमकी के बाद उसने पुलिस थाने में शिकायत दी थी। उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जिसमे एक्शन हुआ है। नगर पालिका अध्यक्ष बोली- बहुत खराब काम किया इस मामले में भाजपा से गोबरा नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी साहू से दैनिक भास्कर ने बातचीत की। ओम कुमारी ने कहा कि, सड़क वार्ड नंबर 3 में बनी है। सड़क की खराब गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार रजत बंगानी के समक्ष जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति की थी। इसके बाद उसने दोबारा सड़क निर्माण की बात कही। लेकिन सड़क की गुणवत्ता अब भी खराब है। वार्ड की जनता इसकी शिकायत कर रही है। ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने का प्रस्ताव देंगे। गाली की बात स्वीकारा, सड़क गुणवत्ता में कमी नहीं- ठेकेदार इस मामले में ठेकेदार रजत बंगानी का कहना है कि गाली देने का आरोप सही है, उसने गुस्से में बोला है। लेकिन सड़क निर्माण की गुणवत्ता में कमी नहीं है। कांग्रेस बोली- पत्रकारों की जान की कोई कीमत है या नहीं? इस मामले में कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जिसमें लिखा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी, फिर एक ठेकेदार की ओर से पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है, कब तक छत्तीसगढ़ में पत्रकार अपनी जान गंवाते रहेंगे? छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की जान की कोई कीमत है या नहीं? रायपुर जिले के गोबरा नवापारा में पत्रकार नागेंद्र निषाद को सड़क निर्माण की खराब क्वालिटी उजागर करने पर ठेकेदार द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। …………………………………………. पत्रकारों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… 01. बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या: सेप्टिक टैंक में मिली लाश, भ्रष्टाचार की खबर को लेकर ठेकेदार से हुआ था विवाद छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई है। उनकी लाश सेप्टिक टैंक में छिपाई गई थी। मुकेश चंद्राकर एक जनवरी की शाम से लापता था। इसकी शिकायत परिजनों ने बीजापुर पुलिस से की थी। इस शिकायत के बाद मुकेश चंद्राकर की लगातार तलाश की जा रही थी। पुलिस ने मुकेश की हत्या की पुष्टि की है। पढ़ें पूरी खबर 02. रेत खदान में फायरिंग…पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा:जिला खनिज अधिकारी को दी सूचना, पहुंचे माफिया के गुर्गे; VIDEO बनाकर वायरल किया तब बची जान छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अवैध रेत खनन की खबर बनाने गए पत्रकारों को रेत माफिया ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। 2 बार हवाई फायरिंग की। माफिया के गुर्गों ने पहले पत्रकारों से बहस की, फिर कैमरा और आईडी कार्ड छीना। मामला राजिम थाना क्षेत्र के पैरी नदी के पितईबंद रेत घाट का है। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *