छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 26 ट्रेनें आज से 27 अगस्त तक कैंसिल रहेंगी। जबकि, 2 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। 3 ट्रेनों को आधे रास्ते पर ही रोककर वापस भेजा जाएगा। ट्रेनें कैंसिल होने से झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, बंगाल, जम्मू, जाने वाले यात्रियों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। रेलवे प्रशासन का दावा है कि, बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन परियोजना का काम तेजी से चल रहा है। अभी तक 206 किमी चौथी लाइन में से 150 किमी से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। इस बीच रायगढ़ के किरोड़ीमल नगर स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने और रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन पर विद्युतीकरण का काम किया जाएगा। काम पूरा होने के बाद इस रूट पर परिचालन शुरू हो जाएगा। इस काम की वजह से 23 से 27 अगस्त तक अलग-अलग दिनों में 26 ट्रेनें रद्द रहेंगी। बदले रूट पर चलेगी दूरंतो एक्सप्रेस बिलासपुर तक चलेगी गोंडवाना और जेडी 30 ट्रेनें 31 अगस्त से 15 सितंबर तक कैंसिल …………………………………….. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 30 ट्रेनें कैंसिल: बंगाल-बिहार, महाराष्ट्र, ओडिशा, गुजरात-राजस्थान के यात्री होंगे परेशान; 30 अगस्त से 15 सितंबर तक नहीं चलेंगी गाड़ियां रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। ये गाड़ियां 31 अगस्त से 15 सितंबर तक नहीं चलेंगी। वहीं, 6 गाड़ियों को रूट बदले गए हैं, जबकि 5 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। बिलासपुर-झारसुगड़ा रूट पर चौथी लाइन के काम के चलते रेलवे ने यह आदेश जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर…
छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 24 ट्रेनें कैंसिल:गुजरात-महाराष्ट्र-बंगाल समेत 7 राज्य के यात्री परेशान होंगे; 27 अगस्त तक नहीं चलेंगी गाड़ियां

















Leave a Reply