खरोरा में गणेश चतुर्थी की तैयारियां जोरों पर हैं। 27 तारीख को गणेश प्रतिमाओं की स्थापना होगी। श्री सिद्धिविनायक समिति पिछले 11 वर्षों से ‘खरोरा के राजा’ के नाम से प्रसिद्ध गणेश जी की विशाल प्रतिमा की स्थापना करती आ रही है। इस वर्ष समिति ने विष्णु के दस अवतारों से प्रेरित होकर गणेश जी की प्रतिमा तैयार की है। बीती शाम प्रतिमा का नगर में आगमन हुआ। खरोरा और आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रतिमा के प्रथम दर्शन किए। समिति के सदस्य विजय देवांगन ने बताया कि इस बार पंडाल में समुद्र मंथन की झांकी प्रस्तुत की जाएगी। उल्लेखनीय है कि श्री सिद्धिविनायक गणेशोत्सव समिति पिछले 3 वर्षों से झांकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर रही है। इस वर्ष भी समिति ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।
खरोरा में गणेश चतुर्थी की तैयारी:विष्णु के दस अवतार थीम पर स्थापित होगी भगवान गणेश की प्रतिमा

















Leave a Reply