नवरात्रि पर पांच फेरों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन:फेस्टिवल सीजन में बढ़ी ट्रेनों की डिमांड, छत्तीसगढ़,ओडिशा और महाराष्ट्र के यात्रियों को मिलेगी सुविधा

नवरात्रि पर ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। बिलासपुर जोन से चलने वाली स्पेशल ट्रेन से महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के यात्रियों को फायदा मिलेगा। रेल प्रशासन सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) और शालीमार के बीच पांच फेरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा। रेल प्रशासन ने बताया कि ट्रेन नंबर 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक और ट्रेन नंबर 08866 शालीमार- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पूजा स्पेशल ट्रेन शालीमार से 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगी। फेस्टिव सीजन में बढ़ी यात्रियों की डिमांड दरअसल, नवरात्रि और दशहरा को देखते हुए यात्रियों ने अभी से कंफर्म टिकट लेना शुरू कर दिया है। इस दौरान यात्रियों की संख्या बढ़ने की वजह से ट्रेनों में कंफर्म बर्थ नहीं मिल रहा है। साथ ही कंफर्म बर्थ के लिए मारामारी हो रही है। स्थिति यह है कि नवरात्रि पर पहले से वेटिंग टिकट मिल रहा है। वेटिंग लिस्ट 250 से 300 तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा दिक्कत ओडिशा और महाराष्ट्र जाने वाली रूट पर है। यही वजह है कि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। 17 स्टेशनों से गुजरेगी स्पेशल ट्रेन इस पूजा स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआरडी, 5 सामान्य, 8 स्लीपर, 2 एसी-3, 1 एसी-2 सहित 18 कोच होंगे। यह ट्रेन 27 सितंबर को शाम 5.10 बजे इतवारी से रवाना होकर यह ट्रेन गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा होते हुए रात 12.45 बजे बिलासपुर पहुंचकर शालीमार के लिए रवाना होगी। बिलासपुर से आगे यह ट्रेन चांपा, रायगढ़, झारसुगड़ा, राउरकेला, चक्रधपुर, टाटानगर, खड़गपुर, संतरागाछी होते हुए, दूसरे दिन दोपहर 2 बजे शालीमार पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 28 सितंबर को दोपहर 3.35 बजे शालीमार से रवाना होकर सांतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधपुर, राउरकेला, झारसुगड़ा, रायगढ़, चांपा होते हुए, दूसरे दिन सुबह 7.25 बजे बिलासपुर पहुंचकर इतवारी के ​लिए रवाना होगी और भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया होते हुए शाम 6 बजे इतवारी पहुंचेगी। यह ट्रेन पांच फेरों के ​लिए चलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *