भाजयुमो अध्यक्ष आज करेंगे शक्ति प्रदर्शन:किरण सिंह देव और पवन साय रहेंगे मौजूद, कार्यकर्ता बाइक रैली निकालकर करेंगे स्वागत

भारतीय युवा मोर्चा (भाजयुमो) के अध्यक्ष राहुल टिकरिहा राजधानी रायपुर में आज शक्ति प्रदर्शन करेंगे। साथ ही भाजयुमो अध्यक्ष आज कार्यभार संभालेंगे। ऐसे में उनके सम्मान में कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली का आयोजन किया है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय और मोर्चों के सभी पूर्व अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। भाजपा प्रदेश कार्यालय (कुशाभाऊ ठाकरे परिसर) में पदाधिकारियों के लिए समारोह का आयोजन किया जाएगा। 10 बजे शुरू होगी बाइक रैली बाइक रैली सुबह 10 बजे बंजारी माता मंदिर से शुरू होकर अगल-अगल प्रमुख चौकों और मार्गों से होकर भाजपा प्रदेश कार्यालय तक पहुंचेगी। रैली के मार्ग में भनपुरी चौक, खमतराई बाजार चौक, फाफाडीह चौक, जयस्तंभ चौक, अंबेडकर चौक, भगत सिंह चौक, तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव), मेक इन इंडिया चौक, वीआईपी चौक राम मंदिर, फुंडहर चौक और अटल चौक (एक्सप्रेस-वे) शामिल हैं। आगामी नगरीय निकाय और विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने इस मौके को विशेष महत्व दिया है। भाजयुमो की बाइक रैली और समारोह से पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखने को मिलेगा। नए अध्यक्षों के पदभार ग्रहण के साथ ही पार्टी की योजनाओं और मोर्चों की गतिविधियों को तेज करने का अवसर भी मिलेगा। इस आयोजन के माध्यम से भाजपा का मकसद युवाओं को जोड़ना और संगठनात्मक ताकत बढ़ाना है। पढ़े भाजयुमो का संगठन एक नजर में ये पदाधिकारी भी संभालेंगे दायित्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *