छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री लखन लाल देवांगन ने सोमवार को मंत्रालय महानदी भवन में विभागीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने शराब दुकानों में पूर्ण कैशलेस व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए। मंत्री ने होटल, ढाबों और फार्म हाउस में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने का आदेश दिया। साथ ही शराब दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाकर मुख्यालय से 24 घंटे निगरानी करने को कहा। बैठक में आबकारी विभाग की सचिव आर. शंगीता ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी। इसमें मंदिरा दुकानों की व्यवस्था, लाइसेंस, मार्केटिंग कॉर्पोरेशन और प्रदेश में बार-क्लब की स्थिति पर चर्चा हुई। अवैध शराब और मादक पदार्थों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश मंत्री ने अवैध शराब और मादक पदार्थों के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। अंतर्राज्यीय सीमाओं पर स्थित आबकारी चौकियों में विशेष अभियान चलाने को कहा। पाली क्षेत्र के केराझरिया गांव में सरपंच और महिला समिति ने महुआ शराब के खिलाफ मोर्चा खोला। आबकारी विभाग ने कार्रवाई कर 8.2 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
शराब दुकानों में जल्द होगी कैशलेस व्यवस्था:आबकारी मंत्री ने दिए होटल-ढाबों में अवैध बिक्री रोकने के निर्देश

















Leave a Reply