बिलासपुर में बाढ़ में बहे 6 लोग…3 की मौत:बलौदाबाजार से देवीदर्शन करने आया था परिवार, नाले में अचानक आई बाढ़, दो को बचाया, एक लापता

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार को बाढ़ में एक ही परिवार के 6 लोग बह गए, जिनमें से 3 बच्चों की मौत हो गई। वहीं एक युवक की तलाश जारी है। जबकि दो लोगों को किसी तरह बचा लिया गया। बताया जा रहा है कि बलौदाबाजार जिले के ध्रुव परिवार के लोग मरहीमाता मंदिर दर्शन के लिए आए थे। दर्शन के बाद जब वे लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो गया। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है। वहीं, बीजापुर में डोंगीनुमा नाव सोमवार को इंद्रावती नदी में पलट गई। तीन ग्रामीण और कुछ स्कूली बच्चियों समेत कुल 11 लोग सवार थे, जो धान मिलिंग कराने नलगोंडा आ रहे थे। इस हादसे में 11 में से 9 लोग सुरक्षित बाहर निकल आए, जबकि मां के साथ मनीषा (10) और शर्मिला उज्जी (11) नदी में डूब गईं। जिनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। केस-1 पहली घटना बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र की है। जहां देवी दर्शन करने आए श्रद्धालु बाढ़ में बह गए। जिसमें तीन बच्चियों की जान चली गई। घटना को लेकर डीएसपी नुपूर उपाध्याय ने बताया कि बलौदाबाजार जिले के बिटकुली में रहने वाले ध्रुव परिवार के लोग सोमवार को बस लेकर मरहीमाता दर्शन के लिए बिलासपुर के भनवारटंक आए थे। परसदा में उन्होंने अपने रिश्तेदारों को भी साथ चलने कहा और उन्हें भी देवी दर्शन करने के लिए ले गए। जहां परिवार के लोगों ने मंदिर में देवी दर्शन और पूजा अर्चना की, जिसके बाद वहीं पर भोजन भी किया। इसके बाद सभी लोग शाम को वापस लौट रहे थे। इस दौरान पहाड़ी और जंगल में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, जिसके कारण मंदिर के पास नाले में बहाव तेज के साथ बाढ़ आ गया। देखते ही देखते पुल के ऊपर से पानी बहने लगा। इसे देख बस के ड्राइवर ने श्रद्धालुओं से भरी बस को पुलिया पार कराने के खतरे को बताकर नीचे उतार दिया। साथ ही श्रद्धालुओं को पैदल नाला पार करने के लिए कहा। तब बस में सवार श्रद्धालु पैदल ही नाला पार करने लगे। बरसते पानी में बह गए छह लोग, दो को बचाया इसी दौरान बस से उतरकर नाला पार कर रहे 6 लोग पानी के तेज बहाव में आ गए। उन्हें बहते देखकर परिवार के लोगों ने किसी तरह दो लोगों को बचा लिया। वहीं, मितांश ध्रुव (5), गौरी ध्रुव (13), मुस्कान ध्रुव (12) और बलराम ध्रुव (45) पानी के तेज बहाव में बह गए। उन्हें बहते देख परिवार के लोग शोर मचाने लगे। परिवार के ही कुछ लोगों ने उफनते नाले में छलांग लगा दी। लोगों को बहता देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में बेलगहना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस की टीम, ग्रामीण​​​​​ और परिवार के सदस्य पानी में बहे लोगों की तलाश में जुट गए। घंटों मशक्कत के बाद मितांश, गौरी और मुस्कान का शव मिला। जबकि बलराम का देर रात तक कुछ पता नहीं चल सका है। टेंगनमाड़ा ले जाया गया शव, कोटा में होगा पीएम रात होने की वजह से लापता युवक की तलाश नहीं की जा सकी है। पुलिस ने हादसे की जानकारी एसडीआरएफ को दी है। देर रात ही एसडीआरएफ की टीम भी भनवारटंक के लिए रवाना हुई। सोमवार सुबह से युवक की तलाश की जारी है। इधर, बच्चों के शव को टेंगनमाड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम की व्यवस्था नहीं होने के कारण देर रात कोटा भेजा गया। मंगलवार की सुबह तीनों शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। हादसे के बाद सदमे में परिवार के लोग, महिलाओं को भेजा गया घर हादसे के दौरान परिवार की महिलाएं वहां पर मौजूद थीं। एक साथ बच्चों समेत चार लोगों को बहते देखकर परिवार की महिलाएं चीखने-चिल्लाने लगीं। परिवार के सदस्य सदमे में आ गए। इस दौरान महिलाएं बिलख-बिलखकर रोती रहीं। गमगीन माहौल को देखते हुए महिलाओं को घर भेज दिया गया। इस हादसे की जानकारी मिलते ही बिटकुली और परसदा के कुछ लोग भी भनवारटंक पहुंच गए हैं। बारिश और तेज बहाव से तलाशी अभियान में रुकावट भनवारटंक के पास स्थित नाला ज्यादातर सूखा रहता है। जब पहाड़ी और जंगल में बारिश होती है, तब उसमें पानी आता है। सोमवार को जंगल में हुई बारिश के कारण अचानक नाले में बाढ़ आ गया। हादसे के वक्त लगातार तेज बारिश हो रही थी, जिसके कारण पुलिस के पहुंचने में देरी हुई। बारिश की वजह से ही बचाव अभियान में रूकावट आई, जिसके चलते नाले में बहने वाले युवक और बच्चों की तलाश के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी। एक-एक कर तीन बच्चों के शव को पानी से बाहर निकाला गया, जिसके बाद उसे अस्पताल भेज दिया गया। दूसरी घटना में साइकिल से पुल पार करते बह गया बालक इसी तरह पचपेड़ी थाना क्षेत्र के टांगर गांव में एक 12 साल का बच्चा एनीकट पार करते समय नदी में बह गया। वह साइकिल से एनीकट पार कर रहा था, तभी उसकी साइकिल बेकाबू होकर लीलगर नदी में गिर गई, जिसके कारण वह नदी में बह गया। जिसके बाद से उसका पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। बालक की तलाश शुरू की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। एनीकट के ऊपर से बह रहा था पानी स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार को एक बालक साइकिल से जांजगीर-चांपा जिले के ढाबाडीह जाने के लिए नदी पर बने एनीकट पार कर रहा था। एनीकट के ऊपर करीब एक फुट पानी बह रहा था। एनीकट पर बालक की साइकिल अनियंत्रित हो गई। इससे बालक सीधे पानी के तेज बहाव में गिर गया। इसे देख गांव के लोगों ने बालक को बचाने की कोशिश की। गांव के लोगों ने पानी में बालक की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान लोगों ने बालक की साइकिल नदी से निकाल ली। एसडीआरएफ की टीम आज फिर करेगी तलाश इस हादसे के बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीम बालक की तलाश करती रही। अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान रोक दी गई है। मंगलवार सुबह से एक बार फिर बालक की तलाश शुरू कर दी गई है। केस-2 बीजापुर के इंद्रावती नदी के पार गांव एहकेली से नलगोंडा जा रही डोंगीनुमा नाव अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई। नाव में नारायणपुर के तीन ग्रामीण और कुछ स्कूली बच्चियों समेत कुल 11 लोग सवार थे, जो धान मिलिंग कराने नलगोंडा आ रहे थे। नाव के हिलने-डुलने पर कुछ ग्रामीण नदी में कूद गए, लेकिन तेज बहाव के कारण डोंगी अनियंत्रित होकर पलट गई और डूब गई। डोंगी में सवार 11 में से 9 लोग सुरक्षित बाहर निकले नाव में सवार 11 में से 9 लोग सुरक्षित बाहर निकल आए, जबकि मां के साथ मनीषा (10) और शर्मिला उज्जी (11) नदी में डूब गईं। नगर सेना और गोताखोरों की टीम ने करीब 10 किलोमीटर तक सर्च ऑपरेशन किया, लेकिन दोनों बच्चियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। रात की वजह से सर्च ऑपरेशन रोका वहीं घटना के बाद भैरमगढ़ तहसीलदार सूर्यकांत घरत, पटवारी श्रवण गुप्ता, पटवारी मुन्नालाल कुडियम, पुलिस विभाग और नगर सेना की टीम मोटरबोट और गोताखोरों के साथ मौके पर मौजूद हैं। रात के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था। लेकिन फिर से बच्चियों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। दोनों बच्चियों की तलाश जारी एहकेली और नलगोंडा घाट के बीच नदी की चौड़ाई लगभग 500 मीटर है। नलगोंडा के आगे अबूझमाड़ के करीब 13 गांव हैं जैसे एकेली, कोमुकलाजा, निराम पल्लेवाया, चिंगेर, ताकीलोड़, नारायणपुर जिले के पीडियाकोट, डुंगा, कुजेवाड़ा, पुसालआंबा आदि। इन सभी गांवों के लिए डोंगी ही नदी पार करने का एकमात्र साधन है। ……………………. इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… रायपुर के डैम में समा गए 3 स्टूडेंट्स, LIVE VIDEO:कलिंगा यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग कर रहे थे बिहार के छात्र; तीनों के शव मिले रायपुर में गुरुवार दोपहर कलिंगा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बिहार के तीन इंजीनियरिंग छात्रों की डूबने से मौत हो गई। छात्र नवा रायपुर के खुटेरी जलाशय में नहाने के लिए गए थे। इस हादसे का VIDEO सामने आया है। जलाशय के पास ही खड़े एक व्यक्ति ने मोबाइल में घटना का वीडियो बनाया है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *