छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 8 भैंसों की मौत हो गई। अचानक आई आंधी और बारिश के कारण मालिक भैंसों को सुरक्षित स्थान पर नहीं ले जा सके। यह घटना भरतपुर तहसील के ग्राम पंचायत जोलगी के देवीछौरा की है। दरअसल, भुर्तिया परिवार के 5 किसानों की भैंसें इस हादसे का शिकार हुईं। नारायण, सीताराम, दीनदयाल और लालजी भुर्तिया के पशुधन को यह नुकसान हुआ है। घटना उस समय हुई जब परिवार के सदस्य खेतों में काम कर रहे थे। किसान परिवार को आर्थिक नुकसान अचानक आई आंधी और बारिश के कारण परिवार के सदस्य भैंसों को सुरक्षित स्थान पर नहीं ले जा सके। पशुपालन से जीविका चलाने वाले इन परिवारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। पूर्व विधायक ने की मुआवजे की मांग घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने भरतपुर एसडीएम से संपर्क किया। उन्होंने प्रभावित परिवारों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है।
भरतपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 8 भैंसों की मौत:5 किसान परिवारों को लगा झटका, पूर्व विधायक ने मुआवजे की मांग की

















Leave a Reply