रायगढ़ में बाइक सवारों को हाथी ने दौड़ाया… VIDEO:नवापारा के जंगल में 26 हाथी का दल कर रहा विचरण, गांव में कराई गई मुनादी

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हाथियों का झुंड अक्सर जंगल से निकलकर सड़क पर नजर आते हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हाथी बाइक सवार युवकों को दौड़ाते नजर आया। यह घटना रायगढ़ वन मंडल के घरघोड़ा रेंज का है। जानकारी के मुताबिक, घरघोड़ा रेंज के 26 हाथियों का दल नवापारा-टेंडा के जंगल में विचरण कर रहा है। जहां मंगलवार की शाम को जंगल के रास्ते से दो युवक बाइक से गुजर रहे थे। तभी उन्होंने नवापारा से भेंगारी मार्ग की तरफ बढ़ रहे हाथियों के दल को देखा और वीडियो बनाना शुरू किया। हाथी दल आगे बढ़ रहा था और युवक उनका वीडियो बना रहे थे, तभी दल से निकलकर एक बड़ा हाथी बाइक सवारों को दौड़ाने लगा। हाथी ने काफी दूर तक उन्हें दौड़ाया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखिए पहले ये तस्वीरें… गांव-गांव में कराई गई मुनादी घरघोड़ा रेंज में 26 हाथियों के दल के अलावा छर्राटांगर जंगल में 1 सिंगल हाथी भी विचरण कर रहा है। ऐसे में वन विभाग की ओर से नवापारा-टेंडा और कटंगडीह गांव में मुनादी कराई गई है। ताकि कोई ग्रामीण अकेले जंगल की ओर न जाए। इसके अलावा लोगों को हाथी से बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं। दल पर निगरानी की जा रही घरघोड़ा रेंजर सीके राठिया ने बताया कि नवापारा-टेंडा क्षेत्र में हाथियों के होने की जानकारी मिलने के बाद से लगातार उन पर निगरानी की जा रही है। लोगों को जंगल रास्ते पर सावधानी पूर्वक आने-जाने भी कहा जा रहा है और हाथियों से दूरी बनाने की सलाह दी जा रही है। ………………………. इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… तीन मकानों को तोड़ा, धान-प्याज की बोरियों को पहुंचाया नुकसान,झुंड से बिछड़कर ग्रामीण इलाकों में घूम रहा कोरबा जिले के तौलीपाली और कुदमुरा में एक दंतैल हाथी ने​​​​​​​ उत्पात मचाया है। हाथी ने तीन कच्चे मकानों के दीवार तोड़कर धान और प्याज की बोरियों को नुकसान पहुंचाया है। यह घटना मंगलवार सुबह करीब 4:30 की है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *