छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बाइक से मामूली टक्कर पर दबंगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। दबंगों ने युवक की लात-घूंसे से बेदम मारा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला। मामला पंडरिया थाना क्षेत्र का है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, रविवार 24 अगस्त को पंडरिया निवासी अरुण चंद्रसेन ने शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया गया कि वह अपने दोस्त नवीन यादव के साथ दोपहर 2:30 बजे सरकारी अस्पताल जा रहा था। इसी दौरान घटना हुई। पहले देखिए ये 3 तस्वीरें- बाइक से मामूली टक्कर के बाद बढ़ा विवाद पीड़ित युवक ने बताया कि रास्ते में बांधा तालाब स्थित शिव मंदिर के पास सामने से आ रहे एक बाइक सवार सूरज ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। सूरज की बाइक पर उसके दो दोस्त कुणाल और छोटा भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि तीनों शराब के नशे में थे। टक्कर के बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। पहले सूरज ने अरुण के साथ गाली-गलौज की, फिर अपने दोस्तों कुणाल और छोटा के साथ मिलकर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए पिटाई कर दी। युवक को लात-घूंसों से मारा इस दौरान तीनों ने अरुण को झाड़ियों में लात-घूंसों से मारा। इस मारपीट में युवक का टी-शर्ट भी फट गया। पिटाई के बाद अरुण ने पंडरिया थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत की। घटना की रिपोर्ट मिलते ही थाना प्रभारी नितिन कुमार तिवारी ने पुलिस टीम गठित की और तीनों आरोपियों की तलाश शुरू की। 26 अगस्त को तीनों आरोपियों सूरज, कुणाल और छोटा को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। …………………………………………. क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…. गणेश पंडाल के विवाद में महिलाओं को पड़े थप्पड़…VIDEO:रायपुर में 2 पक्षों में मारपीट; युवक बोला- 36 भाई हैं, 36 टुकड़े कर देंगे रायपुर के खम्हारडीह में गणेश पंडाल में साउंड बॉक्स को लेकर 2 समितियों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान महिलाओं ने एक-दूसरे को जमकर थप्पड़ जड़ दिए। मारपीट के बीच एक युवक ने भी महिला को थप्पड़ मारा, जिससे वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गई। युवक ने महिला को धमकी दी कि 36 भाई हैं, 36 टुकड़े कर देंगे। घटना का वीडियो भी सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर…
मामूली टक्कर पर बाइक सवार को बेरहमी से पीटा…VIDEO:कवर्धा में दबंगों ने झाड़ियों में धकेला, लात-घूंसों से मारा; अस्पताल जा रहा था युवक

















Leave a Reply