2023 चुनाव में गड़बड़ी का शक:प्रदेश भर में वोटर लिस्ट की 5 बिंदुओं पर जांच करेगी कांग्रेस

छत्तीसगढ़ में वोट चोरी का मुद्दा एक बार फिर गरमाने के आसार हैं। राहुल गांधी देशभर में वोट चोरी को लेकर आवाज बुलंद किए हुए हैं। इधर छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस इसे लेकर सक्रिय हो गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के 2023 में हुए चुनाव को लेकर गड़बड़ी की आशंका जताई है इसलिए वह प्रदेशभर में वोटर लिस्ट की जांच करने की तैयारी में है। पीसीसी की ओर से सभी​ जिला, शहर, नगर और ब्लाक कांग्रेस कमेटियों की चिट्ठी भेजकर वोटर लिस्ट की जांच के आदेश दिए हैं। पीसीसी की ओर से कहा गया है कि स्थानीय स्तर पर मतदाता सूचियों का गहन पुनर्निरीक्षण किया जाए। उसमें गड़बड़ियों को चिन्हित कर रिपोर्ट तैयार की जाए। सभी जिलों से रिपोर्ट आने के बाद पार्टी बड़ा आंदोलन भी करेगी। इससे पहले पूर्व कांग्रेस ​विधायक विकास उपाध्याय ने प्रमाणित दस्तावेजों के साथ ​भाजपा विधायक राजेश मूणत और संपत अग्रवाल के नाम दो अलग-अलग विधानसभाओं से होने के आरोप लगाए थे। इसके अलावा कई लोगों के तीन-तीन चार-चार बार नाम होने का भी उपाध्याय ने खुलासा किया। इन प्रमुख बिंदुओं पर जांच
{डुप्लीकेट मतदाता- एक ही नाम का मतदाता अलग-अलग वार्डों या क्षेत्रों में दर्ज तो नहीं है। {फर्जी और अमान्य पते- ऐसे पते जहां कोई निवासरत नहीं है, लेकिन मतदाता सूची में नाम होगा। {एक ही पते पर थोक में मतदाता – एक मकान या छोटे पते पर बड़ी संख्या में वोटर का होना। {अमान्य तस्वीरें- ऐसे वोटर जिनके नाम वोटर लिस्ट में है और गलत तस्वीर है। {फॉर्म-6 का दुरुपयोग- नए मतदाता जोड़ने में फॉर्म-6 का गलत इस्तेमाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *