ऑपरेशन निश्चय के तहत गुरुवार सुबह नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने 5 जिलों में 250 से ज्यादा स्थानों में दबिश दी। इस दौरान इस दौरान एनडीपीएस और आबकारी एक्ट के तहत 100 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। नशे के प्रकरण में फरार चल रहे 31 आरोपियों को वारंट तामील हुआ है। 140 के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में पांचों जिले के 1600 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हुए। इनकी 143 टीमें गठित की गई। इस दौरान 31 संदिग्धों को परेड कराकर नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। पुलिस ने 34 किलो गांजा, 13.06 ग्राम हेरोइन, 842 ट्रामाडोल कैप्सूल, 100 नाइट्रो टेबलेट, 90 इंजेक्शन जब्त किया है। कार्रवाई में 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 70.4 लीटर देशी व महुआ शराब जब्त हुई है। आर्म्स एक्ट के तहत 10 आरोपी धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस ने बताया कि रायपुर रेंज पुलिस लगातार एनडीपीएस के अंतरराज्यीय नेटवर्क पर कार्रवाई कर रही है। पिछले एक माह में कई अंतरजिला व अंतरराज्यीय नेटवर्क से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ड्रग्स के बड़े तस्करों के साथ अब शहरी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए एक साथ छापा मारा गया। इस कार्रवाई से शहर के उन सभी स्थानों की जानकारी मिली, जहां से यह कारोबार चलता था। सभी थानों की एक एक्सरसाइज भी इसके चलते हुई। -अमरेश मिश्रा, आईजी, रायपुर अखिल शर्मा की रिपोर्ट नशे के खिलाफ रायपुर रेंज पुलिस ने बड़ा अभियान शुरू किया है। दो दिन पहले रायपुर रेंज पुलिस ने ऑपरेशन निश्चय लॉन्च किया। इस बेहद गोपनीय ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाने के लिए पिछले 24 घंटे रायपुर शहर में सूखा नशा का कारोबार करने वालों की रेकी की गई। रेकी के बाद अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। यह पूरा ऑपरेशन बेहद गोपनीय रखा गया। छापेमारी के लिए कहां जाना है, यह भी टीम को पता नहीं था।गुरुवार सुबह 3:45 बजे अलग-अलग थानों में अंतिम ब्रीफिंग दी गई और ठीक 4 बजे सभी रायपुर रेंज के तहत रायपुर, धमतरी, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद और गरियाबंद जिलों में पुलिस की 143 टीमों ने छापा मारा। पांचों जिले के 250 से ज्यादा जगहों पर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस जब पहुंची तो अधिकांश घरों में लोग सो रहे थे। ऐसे में किसी को भागने का मौका भी नहीं मिला। इस पूरी कार्रवाई में एनडीपीएस और आबकारी एक्ट के तहत 100 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस पूरे अभियान की निगरानी खुद आईजी अमरेश मिश्रा कर रहे थे। वहीं रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह खुद भी सुबह से ही कंट्रोल रूम में मौजूद रहे। जिले के आला अफसर भी दबिश के दौरान अलग-अलग हिस्सों में मौजूद थे। ये जब्त: {34 किलो गांजा {13.06 ग्राम हेरोइन {842 ट्रामाडोल कैप्सूल {100 नाइट्रो टेबलेट {90 इंजेक्शन {70.4 लीटर देशी व महुआ शराब। इसके अलावा 2 नग जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जानिए… 5 जिलों में ऐसी चली कार्रवाई रायपुर- 70 ठिकानों पर दबिश, 24 आरोपी गिरफ्तार किए गए। इनमें एनडीपीएस के 10, आबकारी के 6 और आर्म्स एक्ट के 8 आरोपी शामिल हैं। 4 गिरफ्तार भी। धमतरी- धमतरी में 43 जगह दबिश देकर 16 को गिरफ्तार किया। इनमें 12 एनडीपीएस, 3 आबकारी व 1 आर्म्स एक्ट के तहत पकड़े गए। 31 संदिग्धों की नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। बलौदाबाजार-भाटापारा- 44 जगह छापेमारी कर 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 10 लोगों पर प्रतिबंधक कार्रवाई की गई। महासमुंद- 61 जगहों पर छापेमारी के दौरान 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 17 एनडीपीएस और 5 आबकारी एक्ट के आरोपी हैं। गरियाबंद- 55 जगहों पर छापा मारा। इस दौरान 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एनडीपीए के 7, आबकारी के 3 और आर्म्स एक्ट के 1 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
नशे के खिलाफ ऑपरेशन निश्चय:पांच जिलों में 250 जगहों पर छापे, हेरोइन गांजा, शराब-हथियार जब्त, 100 गिरफ्तार

















Leave a Reply