रायपुर रेंज में नशे के खिलाफ “ऑपरेशन निश्चय”:5 जिलों की पुलिस ने 250 जगहों पर मारी रेड, रायपुर में 60 से अधिक बदमाशों पर एक्शन

रायपुर रेंज में IG अमरेश मिश्रा के निर्देश में ऑपरेशन निश्चय चलाया गया है। जिसमें पांच जिलों की पुलिस ने करीब ढाई सौ जगह रेड कार्यवाई की। जिसमें अलग-अलग मामलों में करीब 270 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक इस अभियान में करीब 1600 पुलिसकर्मी जुटे थे। पुलिस को आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नशे का सामान भी मिला है। ऑपरेशन “NISCHAY” का फूलफॉर्म “N.I.S.C.H.A.Y–Narcotics, Investigation, Suppression, Control, Halt, Action for Youth Society” मतलब नारकोटिक्स पर नियंत्रण, सघन जांच व दमनात्मक कार्यवाही, अपराधों पर पूर्ण नियंत्रण व रोकथाम, पुलिस की निर्णायक कार्रवाई तथा युवाओं और समाज को सुरक्षित भविष्य प्रदान करना रखा गया है। अब पुलिस का एक्शन जानिए- • 5 जिलों में एकसाथ छापेमारी – 250से अधिक ठिकानों पर रेड
• NDPS, आबकारी और आर्म्स एक्ट के तहत 100 आरोपी गिरफ्तार
• वारंट तामिली – 31 आरोपी, जो नशे के प्रकरणों में फरार चल रहे थे
• प्रतिबंधात्मक कार्यवाही – 140व्यक्ति
• NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तारी में 34 किलो गांजा, 13.06 ग्राम हेरोइन, 842 ट्रामाडोल कैप्सूल, 100 नाइट्रो टेबलेट, 90 इंजेक्शन जप्त
• आबकारी एक्ट – 20 आरोपी, 70.4 लीटर देशी व महुआ शराब जब्त
• आर्म्स एक्ट – 10 आरोपी, धारदार हथियार बरामद
• अभियान में 1600 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल, 143 टीमें गठित, कार्रवाई तड़के सुबह 4 बजे से प्रारंभ
• 31 संदिग्धों को परेड कराकर नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *