जेल में HIV-संक्रमित हुआ तो मंदिरों में करने लगा चोरी:30 से ज्यादा मंदिर के ताले तोड़े, कैश चुराया, बोला- इसके लिए भगवान जिम्मेदार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 30 से ज्यादा मंदिरों में चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शख्स केवल मंदिरों को ही निशाना बनाता था। इसकी वजह सामने आई तो पुलिस भी हैरान रह गई। आरोपी ने बताया कि 2011-12 में मारपीट के मामले में वह जेल में था। इस दौरान वह ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस (HIV) से संक्रमित हो गया। इसके लिए उसने भगवान को जिम्मेदार माना। जेल से छूटने के बाद उसने मंदिरों में चोरी करना शुरू कर दिया। इन 10 सालों में उसने दुर्ग-भिलाई जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के 30 से ज्यादा मंदिरों के ताले तोड़े। इस दौरान चोरी करने से पहले वह भगवान को प्रणाम करता, फिर चोरी के बाद हाथ जोड़कर बाहर निकलता। आरोपी कभी भी सोने-चांदी या गहने नहीं चुराता था, क्योंकि उसे पकड़े जाने का डर था। चोरी का CCTV वीडियो भी सामने आया है। पहले देखिए ये तस्वीरें- अब जानिए कैसे हुआ खुलासा दरअसल, 23-24 अगस्त की रात नेवई थाना क्षेत्र के जैन मंदिर में चोरी हुई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। CCTV फुटेज और त्रिनयन एप की मदद से पुलिस ने सागर उपाध्याय (परिवर्तित नाम) को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के पास से 1282 रुपए के सिक्के और स्कूटी बरामद किया गया है। मंदिर प्रबंधन के अनुसार दान पेटी में करीब 60 हजार रुपए थे। जानकारी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में चोरी के 10 से ज्यादा केस दर्ज है। वारदात से पहले करता था रेकी पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अब तक नेवई, सुपेला, पद्मनाभपुर, भिलाई भट्ठी और भिलाई नगर थाना क्षेत्र में 30 से अधिक मंदिरों में वारदात को अंजाम दे चुका है। वह हर वारदात से पहले मंदिर की रेकी करता था। फिर कपड़े बदलकर पैदल मंदिर जाता और ताले तोड़कर दान पेटी से कैश और सिक्के चुरा लेता था। कैमरों से बचने के लिए गलियों से जाता था वारदात के बाद दोबारा कपड़े बदलकर अपनी स्कूटी से गलियों के रास्ते निकल जाता, ताकि CCTV कैमरों से बच सके। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ के चोरी की धारा के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पहले मंदिर में मूर्तियों को करता था प्रणाम इस मामले में CSP सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि जेल में रहने के दौरान वह HIV से संक्रमित हो गया था, जिसके लिए वह भगवान को जिम्मेदार मानने लगा। तभी से उसने मंदिरों को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया। ……………………………. क्राइम से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… रायगढ़ में चोरी करने पहुंचे चोरों का VIDEO:राधिका रेसीडेंसी के 3 बंद घरों के ताले तोड़े, 4 लाख की नकदी और जेवर लेकर फरार छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाकर नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें चोर मुंह पर गमछा बांधे हुए दिखाई दे रहे हैं। फुटेज में साफ दिख रहा है कि चार चोर घर में घुसे और सामान चुराकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *