गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में लगातार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। जिले के पर्यटन स्थल लखनघाट में गुरुवार को सिवनी निवासी छात्र आलोक गुप्ता की सोन नदी में डूबने से मौत हो गई। यह घटना मरवाही थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, आलोक गुप्ता अपने दो दोस्तों के साथ नहा रहा था। तभी वह गहराई में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। हादसे के बाद भी लखनघाट डैम में लोगों की लापरवाही जारी है। तेज बहाव के बावजूद लोग नहाते हुए और मछुआरे मछली पकड़ते नजर आए। मरवाही प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी, लेकिन वह भी औपचारिकता भर साबित हुई। प्रशासन की ओर से न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया है और न ही लोगों को रोकने के लिए किसी जिम्मेदार अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है।
सोन नदी में डूबने से छात्र की मौत:मरवाही के लखनघाट में दो दोस्तों के साथ नहाने गया था, गहरे पानी में डूबा

















Leave a Reply