विदेश दौरे से लौटे CM साय,बीजेपी ने किया भव्य स्वागत:रायपुर एयरपोर्ट पर एकजुट हुए कार्यकर्ता, सीएम हाउस तक काफिले के साथ निकलेगी बाइक रैली

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का विदेश दौरा 30 अगस्त को पूरा हुआ। 10 दिन के जापान दौरे के बाद वे राजधानी रायपुर लौटे। एयरपोर्ट पर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सीएम साय का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद सीएम हाउस तक काफिले के साथ बाइक रैली निकाली जाएगी। दरअसल, सीएम साय जापान-दक्षिण कोरिया यात्रा पर गए थे। वजह प्रदेश में विदेशी निवेश लाना था, जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके। प्रदेश की तरक्की हो। कारोबारियों से छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीति 2024–30, प्राकृतिक संसाधनों और कुशल मानव संसाधन की ताकत को रेखांकित करते हुए निवेश, तकनीकी हस्तांतरण और स्किलिंग के क्षेत्र में संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। CM के स्वागत की देखिए ये तस्वीरें… सीएम ने कहा कि इस सहयोग से छत्तीसगढ़ के किसानों, श्रमिकों और स्थानीय उद्यमियों को फायदा होगा। खाद्य प्रसंस्करण, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, स्टील और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश से रोजगार के हजारों अवसर मिलेंगे। साथ ही, तकनीकी हस्तांतरण से स्थानीय उद्योगों की गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता बढ़ेगी। तकनीकी सहयोग और औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा साय के इस दौरे को पार्टी विकास और निवेश के लिहाज से ऐतिहासिक मान रही है। माना जा रहा है कि जापान प्रवास से छत्तीसगढ़ में तकनीकी सहयोग और औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा। पार्टी नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश की औद्योगिक क्षमता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया है। निवेशकों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए किया आमंत्रित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल हुए। कोरिया इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन और निवेशकों के सामने छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ अपनी प्रो-एक्टिव एवं विकासोन्मुख औद्योगिक नीति 2024–30, प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों और प्रशिक्षित जनशक्ति के बल पर वैश्विक निवेश और औद्योगिक सहयोग के लिए पूरी तरह तैयार है। भव्य स्वागत की तैयारी भाजपा प्रदेश मंत्री अमित साहू ने बताया कि, मुख्यमंत्री के स्वागत को यादगार बनाने के लिए हर मोर्चे से पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। 30 अगस्त को रायपुर एयरपोर्ट से लेकर शहर के विभिन्न मार्गों पर भाजपा कार्यकर्ता भव्य स्वागत की तैयारी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *