रायपुर पुलिस चेकिंग में एक फर्जी IB अधिकारी गिरफ्तार हुआ है। जो चालान से बचने के लिए फर्जी आई कार्ड दिखाकर धौंस जमा रहा था। पुलिस को शक हुआ तो आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की गई। जिसके बाद आरोपी ने सच उगल दिया। पुलिस को आरोपी से जुड़ा एक पुराना रोचक किस्सा भी मिला है। आरोपी भोपाल में अपने होने वाली बीवी के घर पर जासूसी करने बुर्का पहनकर पहुंचा था। जिस समय ससुराल वालों ने इनकी जमकर धुनाई की थी। करीब 10 महीने पहले की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल रायपुर के आमानाका पुलिस ने आरोपी के खिलाफ फर्जी पहचान पत्र बनाने को लेकर जालसाजी और धोखाधड़ी के तहत अपराध दर्ज किया है। यह पूरा मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है। पहले रायपुर का किस्सा जानिए – पुलिस अपनी जानकारी के मुताबिक 31 अगस्त की रात चंदनडीह चौक नदंनवन जीई रोड के पास चेंकिग कार्यवाही के दौरान एक एक्टीवा सवार अपने वाहन को तेज गति एंव लापरवाही पुर्वक चला रहा था। जिसे रूकवाया गया नाम पता पुछने पर अपना नाम विशाल कुमार पिता राजीव कुमार (उम्र 29 साल) बताया। निवासी श्रीनिवास रेजीडेंसी नर्मदापुरम रोड डी मार्ट के पास भोपाल म0प्र0 हालपता टैगोर नगर शेख सलीम के मकान में टिकरापारा रायपुर में अपने रिश्तेदारों के यहां पर रहना बताया। चालान करते समय दिखाया रौब पुलिस ने जब चालान करने लगी तब आरोपी ने अपने आप को इंटेलीजेंस ब्युरो (I.B) में सहायक केन्द्रीय खुफिया अधिकारी बताते हुए एक ID CARD दिखाया। जिसमे भारत सरकार गृह मंत्रालय लिखा हुआ था। फिर आरोपी रौब झाड़ने लगा। जब पुलिस को शक हुआ तो आरोपी को थाने लाकर ID कार्ड की जांच की गई। जो फर्जी निकला। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और जलसाजी के तहत अपराध दर्ज किया है। अब भोपाल में किया कांड जानिए- भोपाल में विशाल नाम का यह युवक अपने दो दोस्तों के साथ बुर्का पहनकर ससुर की जासूसी करने उनके घर पहुंच गया था। घटना बागसेवनिया थाने इलाके में 23 अक्टूबर 2024 की है। वहां दोस्त(दामाद ) के साथ मिलकर महिला की आवाज में ससुर से अश्लील बातें करने लगा। बुर्के के नीचे जूते पहना देखकर ससुर को शक हुआ तो उन्होंने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। ससुर ने दामाद और उसके दोस्तों को मोहल्ले के लोगों के साथ निर्वस्त्र कर पीटा। उसके दोनों दोस्तों की बेल्ट और डंडे से पिटाई की। इसके बाद तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया था। 24 अक्टूबर 2024 को ससुर ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। हालांकि इस मामले में परिवार ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया था। पुलिस को पूछताछ में पता चला था कि दामाद को शक था कि ससुर का बाहरी महिलाओं से रिश्ता है। परिवार में दूसरी बेटी की शादी है। उन्हें संदेह था कि बेटी की शादी के लिए रखी रकम को ससुर किसी अन्य महिला पर खर्च न कर दें। लिहाजा उनकी जासूसी करने वह बुर्के में ससुर के घर पहुंचा था। ससुर को लगा हमला करने आए युवक भोपाल के टीआई अमित सोनी ने बताया कि राजेश सिंह (50) अमराई में रहते हैं। वे गोविंदपुरा में एक फैक्ट्री में जॉब करते हैं। उन्होंने शिकायती आवेदन में बताया कि अज्ञात लोग उनके घर में मारपीट कर लूटपाट की नीयत से घुसे थे। तीनों बुर्का पहने हुए थे। जांच के बाद आरोपियों में से एक युवक उनका दामाद निकला था। इंस्टाग्राम में भी खुद को अफसर बताया आरोपी विशाल कुमार ने इंस्टाग्राम में भी भारत सरकार के आई कार्ड के साथ फोटो अपलोड किया है। उसने अपने डिस्क्रिप्शन में मिनिस्ट्री आफ होम अफेयर्स लिखा हुआ है। वह इंस्टाग्राम में भी अलग-अलग मौकों पर आई कार्ड के साथ फोटो अपलोड कर चुका है। फिलहाल रायपुर पुलिस ने आरोपी को धोखाधड़ी के मामले में जेल भेजा है।
रायपुर का फर्जी IB अफसर….भोपाल में बुर्का पहनकर घुसा; VIDEO:बीवी की जासूसी करने के दौरान जमकर हुई थी धुनाई, इधर चेकिंग में पकड़ाया

















Leave a Reply