नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को धारदार हथियार से मार डाला:सुकमा में मुखबिरी के शक में वारदात; 25 सालों में 1800 से ज्यादा हत्याएं

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। उन पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है। मरने वालों के नाम पदाम पोज्जा और पदाम देवेंद्र बताए जा रहे हैं। घटना केरलापाल थाना इलाके के सिरसट्टी पंचायत के नंदा पारा की है। दैनिक भास्कर से बातचीत में सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि, ग्रामीणों से इसकी सूचना मिली है। जांच के लिए घटना स्थल पर टीम भेजी गई है। बॉडी रिकवर करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है। राज्य गठन के बाद से 25 सालों में बस्तर के अलग-अलग जिलों में 1820 से ज्यादा लोगों की हत्या हुई है बीजापुर में युवक की हुई थी हत्या इससे पहले, 28 सितंबर को बीजापुर में नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी थी। 27 साल का सुरेश कोरसा मनकेली पटेलपारा में रहता था। गुरुवार देर रात नक्सलियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर सुरेश कोरसा अगवा कर मार डाला। इस साल 9 शिक्षादूतों को मार चुके नक्सली वहीं, नक्सलियों ने बीजापुर में कुछ दिन पहले 2 शिक्षादूतों की हत्या की थी। इस साल नक्सलियों ने अब तक 9 शिक्षादूतों की हत्या की है। इनमें से 5 बीजापुर जिले में और 4 सुकमा जिले में मारे गए हैं। सभी हत्याओं में नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाया है। 25 साल में 1820 से ज्यादा हत्याएं बता दें कि, नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद से लेकर अब तक यानी पिछले 25 सालों में बस्तर के अलग-अलग जिलों में 1820 से ज्यादा लोगों की हत्या हुई है। इनमें आम नागरिक समेत जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा हत्या बीजापुर जिले में ही हुई है। ……………………………………. नक्सलियों से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… 1. बीजापुर में 3 दिन में 2 शिक्षादूत समेत 3 हत्याएं:स्कूल से लौटते वक्त अपहरण, धारदार हथियार से मारा,इस-साल 9 शिक्षादूतों को मार चुके नक्सली छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक और शिक्षादूत की हत्या कर दी है। पहले युवक का अपहरण किया, फिर धारदार हथियार से हमला कर मार डाला। इस साल नक्सलियों ने अब तक 9 शिक्षा-दूतों की हत्या की है। घटना गंगालूर थाना इलाके की है। पढ़ें पूरी खबर… 2. नक्सलियों ने तिरंगा फहराने पर युवक को मार-डाला, VIDEO:जन अदालत लगाई, गला घोंटा, सरपंच को धमकाया; 15 अगस्त को स्मारक पर ध्वजारोहण किया था छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। उन पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है। मरने वालों के नाम पदाम पोज्जा और पदाम देवेंद्र बताए जा रहे हैं। घटना केरलापाल थाना इलाके के सिरसट्टी पंचायत के नंदा पारा की है। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *