छत्तीसगढ़ के रायपुर में भगवान गणेश की मूर्तियों के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा को लेकर विवाद शुरू हो गया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मूर्तिकारों के स्टॉल पर पहुंचकर नाराजगी जताई। एआई और कार्टून जैसी प्रतिमाओं को लेकर आपत्ति जताई। मूल स्वरूप में मूर्ति बनाने की समझाइश दी है। बजरंग दल पदाधिकारी योगेश ने मूर्तिकारों से कहा कि, मां दुर्गा की प्रतिमाओं में देवी का पारंपरिक स्वरूप ही स्थापित किया जाए। किसी भी तरह का विकृत और कार्टून स्वरूप स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने एआई और कार्टून स्टाइल से बनी अधूरी या कम कपड़े वाली मूर्तियों पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने मूर्तिकारों को ऐसे स्वरूप में मूर्ति पूरी नहीं करने की हिदायत दी है। उसके बाद भी कोई प्रतिमा बनाता है, तो उसके खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी। आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करें बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि, अगर भविष्य में इस प्रकार की देवी की प्रतिमा दिखाई या स्थापित की जाती है, तो एफआईआर कर आपराधिक कार्रवाई की जाएगी। संगठन का कहना है कि, देवी-देवताओं के स्वरूप से किसी तरह की छेड़छाड़ हिंदू आस्था के खिलाफ है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रतिमा के निर्माण पर लगाई रोक माना में जब बजरंग दल के मूर्तिकारों ने फिलहाल विवादित प्रतिमाओं का निर्माण रोक दिया है। संगठन को आश्वासन दिया है कि आगे से पारंपरिक स्वरूप ही बनाया जाएगा। धार्मिक माहौल को देखते हुए प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लिया है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। हिंदू संगठन ने कहा-गलत है ये, पुलिस कार्रवाई करे इससे पहले, रायपुर में गणेश प्रतिमाओं के स्वरूप में बदलाव को लेकर सर्व हिंदू समाज ने नाराजगी जताई थी। इसके विरोध में सोमवार को एसएसपी कार्यालय में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई थी। सर्व हिंदू समाज नीलकंठ महाराज और विश्वदिनी पांडेय ने कहा कि, रायपुर में कुछ जगहों पर गणपति प्रतिमाओं को पारंपरिक स्वरूप से हटकर कार्टून या क्यूट अंदाज में प्रस्तुत किया गया है। भगवान के इस रूप को देखकर बच्चों और युवाओं में खराब छवि बन रही है। ऐसे आयोजनों से धार्मिक आयोजन की पवित्रता प्रभावित हो रही है। ……………………………………. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… शंकराचार्य बोले- गणेश प्रतिमाओं में किसी और को दिखाना पाप: कहा-मूर्तिकार भी दोषी, रायपुर में हिंदू संगठन बोले-छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं, मूर्तियों का तुरंत विसर्जन करें छत्तीसगढ़ के रायपुर में गणेश प्रतिमाओं के स्वरूप में बदलाव को लेकर सर्व हिंदू समाज ने नाराजगी जताई है। इसके विरोध में सोमवार को एसएसपी कार्यालय में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई। इस पर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा कि, प्रतिमा में किसी और को दिखाना पाप है। मूर्तिकार भी दोषी है। पढ़ें पूरी खबर…
रायपुर में AI-कार्टून स्वरूप में बन रहीं दुर्गा प्रतिमा:बजरंग दल ने मूर्तिकारों पर जताई नाराजगी, कहा-आस्था के साथ खिलवाड़ न करें, FIR कराएंगे

















Leave a Reply