रायपुर में भगवान गणेश की AI मूर्तियों के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा को लेकर विवाद शुरू हो गया है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने माना के मूर्तिकारों के स्टॉल पर पहुंचकर AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और कार्टून जैसी प्रतिमा बनाने पर रोक लगवाई। इस दौरान विहिप के जिला उपाध्यक्ष योगेश सैनी ने कहा कि दुर्गा मां को आधे कपड़े पहना रहे हैं। ये नवरात्रि के लिए दुर्गा माता बना रहे हैं। फोटो को दिखाते हुए कह रहे हैं ये कहां से दुर्गा माता दिख रही हैं। डॉल बनाकर आधे कपड़े पहना दिए हैं। योगेश सैनी ने AI वाली फोटो को कैमरे में दिखाते हुए फोन से मूर्तिकार को कहा कि ये मां दुर्गा की मूर्ति है, ऐसी होती है। अपनी मम्मी की इस तरह फोटो बनाकर पूजा कर सकते हो। ऐसी फोटो बनाकर अपनी मम्मी-पापा की पूजा करोगे। तुम्हारे नाम से FIR कराएंगे। पहले ये तस्वीरें देखिए जिनको लेकर बवाल हो रहा है… दुर्गा मां को आधे कपड़े पहना रहे हैं- योगेश सैनी विहिप के जिला उपाध्यक्ष योगेश सैनी ने कहा कि दुर्गा मां को आधे कपड़े पहना रहे हैं। ये नवरात्रि के लिए दुर्गा माता बना रहे हैं। फोटो को दिखाते हुए कह रहे हैं ये कहां से दुर्गा माता दिख रही हैं। डॉल बनाकर आधे कपड़े पहना दिए हैं। देवी-देवताओं के स्वरूप से छेड़छाड़ हिंदू आस्था के खिलाफ है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। योगेश सैनी मूर्तिकार से आगे कहते हैं कि मूर्ति बना रहे हैं कि कार्टून बना रहे हैं। आस्था के साथ खिलवाड़ मत करिए। हम आपसे आग्रह कर रहे हैं कि आप लोग इस तरह से मूर्ति मत बनाइए, नहीं हम आप लोगों के खिलाफ FIR कराएंगे। अभी समझाने के लिए आए हैं। दुर्गा माता को बच्चों की तरह दिखाया जा रहा- विजेंद्र वर्मा वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ता विजेंद्र वर्मा ने कहा कि दुर्गा माता को बच्चों की तरह दिखाया जा रहा है। पहले गणेश का अपमान किया गया। अब दुर्गा मां का अपमान किया जा रहा है। इसी तरह से धर्म के साथ खिलवाड़ हो रहा है। AI और कार्टून जैसे मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकारों के खिलाफ FIR कराएंगे। विजेंद्र वर्मा ने कहा कि माना में मूर्तिकारों ने फिलहाल विवादित प्रतिमाओं का निर्माण रोक दिया है। संगठन को आश्वासन दिया है कि आगे से पारंपरिक स्वरूप ही बनाया जाएगा। धार्मिक माहौल को देखते हुए प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। मूर्तिकारों ने कहा- हमारी गलती नहीं, जो बनवा रहे उनकी गलती वहीं इस दौरान माना के मूर्तिकारों ने कहा कि AI मूर्ति बनाने पर हमारी गलती नहीं है, जो फोटो लेकर आ रहे हैं उनसे कहिए। उन पर आप FIR कराइए। हम तो मूर्ति बनाने वाले हैं। हमसे फोटो दिखाकर बनवाया जा रहा है। हम तो मूर्ति बनाकर जीवन यापन कर रहे हैं। हिंदू संगठन ने कहा- गलत है ये, पुलिस कार्रवाई करे इससे पहले, रायपुर में गणेश प्रतिमाओं के स्वरूप में बदलाव को लेकर सर्व हिंदू समाज ने नाराजगी जताई थी। सर्व हिंदू समाज नीलकंठ महाराज ने कहा था कि, रायपुर में कुछ जगहों पर गणपति प्रतिमाओं को पारंपरिक स्वरूप से हटकर कार्टून अंदाज में प्रस्तुत किया गया है। वहीं और विश्वदिनी पांडेय ने कहा था कि भगवान के इस रूप को देखकर बच्चों और युवाओं में खराब छवि बन रही है। ऐसे आयोजनों से धार्मिक आयोजन की पवित्रता प्रभावित हो रही है। इसके विरोध में एसएसपी कार्यालय में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई थी। ……………………………………. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… शंकराचार्य बोले- गणेश प्रतिमाओं में किसी और को दिखाना पाप: कहा-मूर्तिकार भी दोषी, रायपुर में हिंदू संगठन बोले-छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं, मूर्तियों का तुरंत विसर्जन करें छत्तीसगढ़ के रायपुर में गणेश प्रतिमाओं के स्वरूप में बदलाव को लेकर सर्व हिंदू समाज ने नाराजगी जताई है। इसके विरोध में सोमवार को एसएसपी कार्यालय में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई। इस पर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा कि, प्रतिमा में किसी और को दिखाना पाप है। मूर्तिकार भी दोषी है। पढ़ें पूरी खबर…
AI-दुर्गा प्रतिमा पर बवाल,विहिप नेता बोले-डॉल बना दिए:कहा- बच्चों की तरह दिखाया, कम कपड़े पहनाए, ये मजाक, देवी-देवताओं के स्वरूप से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं

















Leave a Reply