रविंद्र चौबे पर सर्वसम्मति से अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा:रायपुर में बैठक में भिड़े 2 जिलाध्यक्ष, पूर्व मंत्री ने कहा था- भूपेश करें नेतृत्व

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा था कि प्रदेश कांग्रेस का नेतृत्व अब भूपेश बघेल को करना चाहिए। इस पर पीसीसी प्रमुख दीपक बैज ने उन्हें महाज्ञानी बताया था। जिसे लेकर खूब सियासी बवाल हुआ। अब जिलाध्यक्षों और प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में रविंद्र चौबे के खिलाफ सर्वसम्मति से अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। दरअसल, रायपुर के राजीव भवन में बुधवार को बैठक के दौरान रविन्द्र चौबे के नेतृत्व परिवर्तन वाले बयान पर 2 जिला अध्यक्ष आपस में भिड़ गए। जगदलपुर जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य ने चौबे के बयान को अनुशासनहीनता बताते हुए आपत्ति जताई। जबकि, दुर्ग ग्रामीण जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि, चौबे ने भूपेश बघेल के जन्मदिन पर उनकी तारीफ की थी। इसमें गलत कुछ नहीं है। जन्मदिन पर इस तरह की बातें कही जाती हैं। वहीं, चौबे अपने बयान पर सफाई भी दे चुके हैं। छोटे कार्यकर्ताओं पर कर दी जाती है कार्रवाई- जिला अध्यक्ष रविंद्र चौबे के खिलाफ अनुशासनहीनता को लेकर बैठक में जिला अध्यक्षों ने कहा कि, यह देखा गया है कि जब छोटे कार्यकर्ता कुछ गलती करते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई कर दी जाती है। लेकिन बड़े नेताओं के मामले में उदासीनता बरती जाती है। इस पर बाकी जिलाध्यक्षों और महामंत्रियों ने कहा कि, ऐसे मामलों में भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इसलिए अब पूर्व मंत्री कांग्रेस के सीनियर लीडर रविन्द्र चौबे पर कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है। वहीं, बैठक में पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा के मामले में भी अब तक कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं करने को लेकर सवाल उठाए गए। अब जानिए रविंद्र चौबे क्या बोले थे, जिस पर मचा बवाल ? छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने पूर्व CM भूपेश बघेल के जन्मदिन पर कहा था कि जनता की इच्छा है कि कांग्रेस का नेतृत्व भूपेश बघेल करें। आने वाले समय में भी वही करें। अगली लड़ाई भाजपा की सरकार के कुशासन और मोदी की गारंटी से है। यह ताकत सिर्फ भूपेश बघेल में है। बैज ने पूर्व मंत्री को बताया था महाज्ञानी नेता रविंद्र चौबे के बयान पर PCC दीपक बैज ने कहा कि वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाज्ञानी नेता हैं। अगर यह उनका बयान है, तो उनका निजी बयान है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा है कि कांग्रेस कलेक्टिव लीडरशिप के साथ जनहित के मुद्दों पर ही लड़ाई लड़ेगी और दोबारा सरकार बनाएगी। पढ़ें पूरी खबर… चौबे ने भी अपने बयान पर सफाई दी थी दीपक बैज के बयान के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अंदरूनी खींचतान की खबरों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने साफ कहा है कि, मीडिया पर चल रही बातें भ्रामक और तथ्यहीन हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को पूरे प्रदेश के कांग्रेसियों का समर्थन है। वे लगातार भाजपा सरकार के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं। रविंद्र चौबे ने बताया कि, मैंने कहा कि भूपेश बघेल राष्ट्रीय परिदृश्य में अपना काम कर रहे हैं। आने वाले समय में ये कलेक्टिव लीडरशिप में छत्तीसगढ़ आएंगे। कांग्रेस में हमेशा से कलेक्टिव लीडरशिप की परंपरा रही है। दीपक बैज का हाथ मजबूत करेंगे और उनके नेतृत्व में हम छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। …………………………………. इससे संबंधित यह खबरें भी पढ़िए… महंत बोले-चमचे किसी को CM..किसी को PCC चीफ बनाते हैं:जिलाध्यक्षों से कहा-नेता अपने-अपने चमचों को संभालकर रखें, BJP बोली-कांग्रेस में अंतर्कलह चरम पर है छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने रायपुर में कहा था कि प्रदेश कांग्रेस का नेतृत्व अब भूपेश बघेल को करना चाहिए। इस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने उन्हें महाज्ञानी बताया था। अब नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी हमारी नहीं चमचों की गलती है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *