वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 3 सितंबर को दिल्ली में हुई GST काउंसिल की 56वीं बैठक के बाद टैक्स स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव किया। अब GST के केवल दो स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत रहेंगे। आम जरूरतों से जुड़े प्रोडक्ट्स और सर्विसेज पर बोझ कम होगा, जबकि लग्जरी और शौक की चीजों पर टैक्स और ज्यादा बढ़ेगा। वित्त मंत्री के इस निर्णय का फायदा छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ आबादी को भी मिलेगा। वित्त मंत्री के फैसले को लेकर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों और प्रदेश के कारोबारियों ने उनका धन्यवाद व्यक्त किया है। नए स्लैब से प्रदेश की जनता को कितना फायदा होगा? यह जानकारी भी प्रदेश के कारोबारियों ने दी है। पढ़ें इस रिपोर्ट में प्रदेशवासियों को किस तरह से इस टैक्स का मिलेगा लाभ… पहले पढ़ें प्रदेश के लोगों को कैसे मिलेगा लाभ रायपुर के सीए आकाश डोडवानी के अनुसार, वित्त मंत्री ने साबुन, शैंपू, टीवी, AC, कार और बाइक जैसी चीजों पर अब कम टैक्स लगेगा। दूध, रोटी, पिज्जा ब्रेड, छेना समेत कई फूड आइटम्स को पूरी तरह GST फ्री कर दिया गया है। हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस की प्रीमियम पॉलिसी पर भी कोई टैक्स नहीं लगेगा। गंभीर और दुर्लभ बीमारियों की 33 जीवन रक्षक दवाएं भी टैक्स फ्री की गई हैं। डेढ़ से दो हजार की होगी बचत इस बदलाव से मिडिल क्लास परिवार को सीधा फायदा होगा। जो परिवार हर महीने 20 हजार का राशन लेता होगा, उस परिवार को डेढ़ से दो हजार रुपए करीब बचेगा। इसी तरह से इंश्योरेंस कराने, गाड़ी खरीदने और घर बनाने में पैसे बचेंगे। अब पढ़ें चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष ने क्या कहा छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने टैक्स कम होने पर पीएम मोदी और वित्त मंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि लगभग 90 प्रतिशत वस्तुओं का टैक्स स्लैब कम हुआ है। टैक्स स्लैब कम होने से बहुत से प्रोडक्ट सस्ते हो गए हैं। हर व्यापारी वर्ग खुश है। इसका फायदा व्यापारियों के साथ प्रदेश के आम लोगों को भी होगा। चेंबर के पदाधिकारियों ने वित्त मंत्री से बीते दिनों की थी मुलाकात चेंबर के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासनी ने बताया कि हाल ही में चेंबर के पदाधिकारियों ने दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर जीएसटी संबंधी सुझाव प्रस्तुत किए थे। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के सुझावों को भी इस सुधार में शामिल किया गया है, जो हम सबके लिए गर्व की बात है। टैक्स में कमी आने से वस्तुओं और सेवाओं की कीमत घटेगी, जिससे उपभोक्ताओं की खरीदारी बढ़ेगी और व्यापार का दायरा विस्तृत होगा। वहीं GST रिटर्न और नियमों को सरल बनाने से समय और धन दोनों की बचत होगी। कीमत घटेगी, खरीददारी और व्यापार दोनो बढ़ेगा: सुंदरानी चेंबर के कार्यकारी अध्यक्ष राधाकृष्ण सुंदरानी ने बताया कि टैक्स में कमी से वस्तुओं और सेवाओं की कीमत घटेगी, जिससे खरीदारी और व्यापार दोनों बढ़ेंगे। जीएसटी रिटर्न और नियमों को सरल बनाने से समय व धन की बचत होगी और भारतीय व्यापारी विदेशी कंपनियों से बेहतर प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे। चेंबर कार्यकारी अध्यक्ष ने इस सुधार को व्यापार, उद्योग और रोजगार के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। कर का बोझ घटने और MSME को बढ़ावा मिलने से छोटे व्यापारी भी बड़े बाजार में प्रतिस्पर्धा कर पाएंगे। बढ़ती मांग और उत्पादन से नए उद्योग-धंधों का विकास होगा, लाखों रोजगार अवसर बनेंगे और स्थानीय उत्पाद अधिक प्रतिस्पर्धी होकर आयात पर निर्भरता कम करेंगे। इन प्रोडक्ट्स में मिलेगी राहत कारोबारियों के अनुसार, टैक्स में राहत मिलने से साबुन, डिटर्जेंट, टूथपेस्ट, कपड़े व रेडीमेड गारमेंट्स, जूते-चप्पल, मोबाइल एक्सेसरीज़, टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन जैसे घरेलू उपकरण, ड्राई फ्रूट्स, बिस्किट, मिठाई और पैक्ड फूड प्रोडक्ट्स, फर्नीचर और छोटे इलेक्ट्रॉनिक सामान, पंखे, कूलर, गीजर और LED बल्ब, साइकिल, बच्चों के खिलौने, स्टेशनरी और स्कूल बैग, प्रेशर कुकर, मिक्सी, बर्तन और किचन एप्लाइंसेज, दूध से बने पैक्ड प्रोडक्ट्स, चाय, कॉफी और मसाले, होम डेकोर और प्लास्टिक हाउसहोल्ड प्रोडक्ट्स जैसे प्रोडक्ट सस्ते होंगे, जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को होगा। आम लोगों को मिलेगा ये फायदा
GST बदलाव से छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ आबादी को राहत:ग्रॉसरी पर खर्च करने वालों का बचेगा डेढ़-दो हजार रुपए;गाड़ी खरीदने-घर बनाने में बचेंगे पैसे

















Leave a Reply