रायपुर पुलिस ने विशाल झांकियों और गणेश विसर्जन के लिए रूट चार्ट तैयार कर लिया है। भीड़भाड़ और अव्यवस्था से बचने के लिए निगम ने छोटी-बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए अलग-अलग तालाब और अस्थायी कुंड तैयार किए हैं। वहीं, महादेव घाट में सिर्फ बड़ी मूर्तियों का विसर्जन होगा। रायपुर निगम आयुक्त विश्वदीप ने आज से यानी 6 से 11 सितंबर तक अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी अलग-अलग शिफ्ट में लगाई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी खास सावधानी बरते गए हैं। शहर में 800 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी, जिनकी निगरानी CSP रैंक के अधिकारी करेंगे। विसर्जन यात्रा पर ड्रोन और कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए पुलिस ने कई रूट डायवर्ट कर दिए हैं। आज रात 8 बजे से शास्त्री चौक, जयस्तंभ चौक, तात्यापारा चौक, शारदा चौक, मौदहापारा, मालवीय रोड, कालीबाड़ी चौक और फायर बिग्रेड चौक से कोतवाली चौक की ओर सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। पहले ये तस्वीरें देखिए… रायपुर में 3 शिफ्ट में काम करेगी अधिकारी-कर्मचारियों की टीम रायपुर जिला प्रशासन ने अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी जोनवार 3 शिफ्ट में 8-8 घंटे निर्धारित की गई है। इसमें क्रेन ऑपरेटर, गोताखोर, फायर ब्रिगेड, प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल टीम, नगर निगम के अमले के साथ-साथ गृह विभाग, होम गार्ड, सीएमएचओ कार्यालय के कर्मचारी और अधिकारी तैनात रहेंगे। हर टीम में सदस्यों की संख्या 30-30 रहेगी। रायपुर नगर निगम की ओर से विसर्जन कुंड में बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए क्रेन की व्यवस्था की गई है। 7 बड़े क्रेन कुंड के चारों ओर लगाए गए है। तालाबों के पास अस्थायी तालाब होंगे गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन तालाबों में रोकने के लिए नगर निगम ने हर जोन में तालाबों के पास अस्थायी तालाब तैयार किए हैं। इसके लिए बड़े-बड़े तालाब लगाए जाएंगे, जहां श्रद्धालु प्रतिमाओं का विसर्जन कर सकेंगे। साथ ही, तालाबों में प्रतिमाओं का विसर्जन रोकने के लिए निगम की टीमें मौके पर मौजूद रहेंगी। विसर्जन व्यवस्था देख रही समिति के नोडल अधिकारी विनोद पांडे ने बताया कि शहर के सभी प्रमुख तालाबों के पास बड़े-बड़े तालाब और निगम के वाहन उपलब्ध रहेंगे। यहां से लाई गई बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन महादेव घाट स्थित मुख्य विसर्जन तालाब में किया जाएगा। गणेश विसर्जन के बाद वापसी का रूट
रायपुर में गणेश विसर्जन आज…कई रूट डायवर्ट:महादेव-घाट में सिर्फ बड़ी मूर्तियों की एंट्री, 800 पुलिसकर्मियों की तैनाती, ट्रैफिक से बचने इन रास्तों से जाएं

















Leave a Reply