बैडमिंटन अकादमी बनाने की दिशा में रायपुर एक और कदम आगे बढ़ गया है। सरकार ने राज्य की पहली अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन अकादमी बनाने की मंजूरी दे दी है। करीब 8.96 करोड़ रुपए की लागत से यह अकादमी लाभांडी इलाके की करीब 2 एकड़ जमीन पर विकसित होगी। अकादमी का डिजाइन पूरी तरह बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ ) के मानकों के मुताबिक बनाया गया है। इसमें 8 कोर्ट होंगे। साथ ही खिलाड़ियों के लिए जिम, योगा हॉल, फिजियो और फर्स्ट एड रूम, ड्रेसिंग रूम, प्लेयर्स लाउंज, वीआईपी लाउंज-डाइनिंग और रेस्ट रूम जैसी सुविधाएं भी रहेंगी। दर्शकों की विशाल गैलरी होगी, जिसकी सिटिंग क्षमता 2000 से ज्यादा होगी। प्रशासनिक कार्यालय, कोच रूम और ट्रेनिंग कक्ष भी इसी ब्लूप्रिंट का हिस्सा हैं। यह अकादमी न सिर्फ छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश के खिलाड़ियों के लिए बड़ा ट्रेनिंग हब साबित होगी। बता दें कि दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद पूर्व की कांग्रेस सरकार ने बैडमिंटन अकादमी बनाने की घोषणा की थी। जूनियर खिलाड़ियों को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग अधिकारियों का कहना है कि यहां पर राष्ट्रीय और जूनियर स्तर के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग दी जाएगी। खेल विभाग की संचालक तनुजा सलाम ने बताया कि इस अकादमी के लिए नेशनल कोच नियुक्त किए जाएंगे। साथ ही बोर्डिंग अकादमी भी संचालित की जाएगी। उद्योग जगत से भी सीएसआर के जरिए सहयोग लेकर इसे देश की सर्वश्रेष्ठ अकादमियों में गिना जाएगा।
ब्लूप्रिंट जारी:इंटरनेशनल बैडमिंटन अकादमी में 8 कोर्ट होंगे, गैलरी में 2000 से ज्यादा दर्शक बैठ सकेंगे

















Leave a Reply