धमतरी में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना बिरेझर थाना क्षेत्र की है। जहां कार ने स्कूटी सवार शिक्षिका को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना सिहावा थाना क्षेत्र की है। जहां गणेश विसर्जन के दौरान कमार तालाब में नारियल निकालने गए एक शख्स की डूबने से जान चली गई। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। केस-1 पहली घटना बिरेझर थाना क्षेत्र के कोडेबोड मोड़ के पास की है। दरअसल, ग्राम कुंडेल हायर सेकेंडरी स्कूल में कार्यरत शिक्षिका नन्दनी सिन्हा (49) स्कूल से घर लौट रही थी। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायपुर से धमतरी जा रही कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल नंदनी को सिविल अस्पताल कुरूद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। केस- 2 दूसरी घटना सिहावा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, गणेश विसर्जन के दौरान कमार तालाब में नारियल निकालने गए महेश यादव (40) गहरे पानी में डूब गया। महेश यादव नारियल निकालने के प्रयास में गहरे पानी में चले गया और बाहर नहीं निकल पाया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है।
धमतरी में दो अलग-अलग हादसों में दो की मौत:कार की टक्कर से शिक्षिका की गई जान,इधर गणेश विसर्जन में नारियल निकालते समय डूबा युवक


















Leave a Reply