छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के खरसिया में रेलवे अंडर ब्रिज (ROB) का निर्माण होना है। इसके लिए तकनीकी सर्वे किया जाना है। ऐसे में अब इसके निर्माण को लेकर पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। जहां वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने खरसिया के मंच से विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को ROB बनाने में 75 साल कम पड़े गए। वहीं दूसरी ओर कांग्रेसियों ने परियोजना कांग्रेस शासनकाल में स्वीकृत होना बताया शुक्रवार को खरसिया के मंच से वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव की मौजूदगी में कहा कि आरओबी निर्माण को लेकर तरह-तरह के आरोप प्रत्यारोप सामने आ रहे हैं। उसे बिना दोहराए खरसिया की जनता को बताना चाहता हूं कि आजादी के बाद से खरसिया में कांग्रेस का ही नेतृत्व रहा। 75 साल का समय उनके लिए ROB बनाने के लिए कम पड़ गया। पिछले 5 साल तक कांग्रेस की सरकार रही। इन पांच सालों में ROB का काम नहीं करा पाए। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा विपक्ष का दावा है कि आरओबी को लेकर एस्टीमेट, डीपीआर, टीएस, सर्वे का काम विपक्ष ने कराया। बजट में शामिल कराते हुए प्रशासकीय स्वीकृति दिलवाई। OP चौधरी ने विपक्ष से पूछा सवाल इस तरह की कार्रवाई को उन्होंने हास्यास्पद बताया। मंत्री ओपी चौधरी ने कहा उनके जीवन का 13 साल प्रशासकीय सेवा में गुजरा है। इस मंच के माध्यम से उन्होंने विपक्ष से सवाल करते हुए पूछा कि आरओबी की एक ईंट पांच साल में लगी हो या एक रुपए खर्च किया हो तो खरसिया की जनता को यह बताना चाहिए। नगर पालिका चुनाव में भाजपा ने वादा किया था मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि पिछले नगर पालिका चुनाव में भाजपा ने वादा किया था कि यहां भारतीय जनता पार्टी विजयी होती है, तो भाजपा आरओबी बनाएगी। जनता ने खरसिया नगर पालिका चुनाव में भाजपा को जिताया और हमारी सरकार बनते ही यह काम शुरू होने जा रहा है। उन्होंने विपक्ष से सवाल किए कि क्या विकास के लिए 5 साल कम पड़ गए? आने वाले दिनों में तेजी से काम होगा ओपी चौधरी ने कहा कि आने वाले दिनों में ROB का काम तेजी से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जब-जब विकास कार्यों की आवश्यकता होगी, भाजपा खरसिया की जनता के साथ खड़ी नजर आएगी। भाजपा विकास के लिए कोई राजनीति नहीं करती बल्कि विकास की राजनीति करती है। कांग्रेस नेताओं का यह आरोप खरसिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखदेव डनसेना, नेत्रानंद पटेल और अभय मोहंती ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बयान और दावा पूरी तरह असत्य और भ्रामक है। ROB परियोजना कांग्रेस शासनकाल में स्वीकृत हुई थी और उमेश पटेल के मंत्री रहते ही इसकी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई थी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ROB की प्रशासनिक स्वीकृति आदेश, भूमि अधिग्रहण, मुआवजा वितरण, स्थल निरीक्षण, डिजाइनिंग और टेंडर जैसी सभी प्रक्रियाएं कांग्रेस सरकार के दौरान ही संपन्न हो चुकी थी।कांग्रेस ने सवाल उठाया कि जब सारी तैयारी कांग्रेस शासनकाल में पूरी हो गई थी, तो भाजपा किस आधार पर ROB बनाने का श्रेय लेने का प्रयास कर रही है।
खरसिया ROB निर्माण का श्रेय लेने की होड़:OP चौधरी बोले-75 साल कांग्रेस को कम पड़ गए, कांग्रेसियों ने अपने शासनकाल में परियोजना-स्वीकृत होना बताया


















Leave a Reply