राजधानी रायपुर में पकड़े गए ड्रग्स सिंडिकेट केस का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने ड्रग्स बेचने वाले सिंडिकेट के सदस्य नव्या मलिक, विधि अग्रवाल और रुपिंदर उर्फ पिंदर सिंह उर्फ पाब्लो से पूछताछ के बाद सूची तैयार की है। इस सूची में सबसे ऊपर समाजसेवी और राजनेता के बेटे का नाम हैं। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि उनसे जल्द पूछताछ की जाएगी। नव्या–विधि गुट के सदस्य भिड़े देर रात तेलीबांधा थाना क्षेत्र के लवकुश वाटिका के पास शुक्रवार की रात नव्या मलिक और विधि अग्रवाल के सिंडिकेट से जुड़े लोगों में विवाद होने की जानकारी आई है। दोनों गुट के सदस्य लवकुश वाटिका के पास इकट्ठा हुए और नव्या व विधि पर एक-दूसरे को फंसाने का आरोप लगाते हुए विवाद करने लगे। विवाद के दौरान एक बिल्डर भी मौजूद था, जिसने दोनों पक्षों को समझाया और मामला शांत करवाया। दोनों गुटों ने विवाद की शिकायत पुलिस में नहीं की है। हालांकि पुलिस अधिकारी भी विवाद होने की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। इस तरह चलता था नशे का कारोबार जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने नशे के कारोबार के लिए पहले वॉट्सऐप ग्रुप का इस्तेमाल किया। यहां नए ग्राहकों को जोड़ा जाता था और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जाती थी। बाद में कारोबार को सीमित कर केवल भरोसेमंद और परिचित ग्राहकों को ही सप्लाई दी जाने लगी। आरोपी एडवांस पेमेंट लेकर डिलीवरी करते थे। सप्लाई के लिए होटल, पब, बार और आफ्टर पार्टी जैसे ठिकानों का इस्तेमाल होता था। इन पार्टियों में शामिल होने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना अनिवार्य था, ताकि केवल चुनिंदा लोग ही पहुंच सके। पुलिस को संदेह है कि इस नेटवर्क में कई प्रभावशाली लोगों की संलिप्तता है, जिन्होंने अपने प्रभाव के चलते इस कारोबार को संरक्षण दिया। पुलिस सख्त कार्रवाई की तैयारी में जांच टीम अब उन सभी युवाओं और आयोजकों की सूची बना रही है, जिन्होंने इस तरह की पार्टियों में नियमित रूप से हिस्सा लिया। जिन 850 से ज्यादा नाम सामने आए हैं, उनमें कई हाई-प्रोफाइल परिवारों से जुड़े लोग भी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि सभी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। अवैध कारोबार में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष भूमिका निभाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इन इलाकों के रईसजादे शामिल शंकर नगर, पेंशनबाड़ा, समता कॉलोनी, राजेंद्र नगर, वीआईपी रोड, कटोरा तालाब, संतोषी नगर, देवेंद्र नगर और तेलीबांधा के कई बड़े कारोबारियों और रसूखदारों की सूची तैयार की है।
ड्रग सिंडिकेट केस…समाजसेवी-राजनेता के बेटे से होगी पूछताछ:लवकुश वाटिका के बाहर भिड़े नव्या-विधि से संपर्क रखने वाले,850 से ज्यादा रईसजादे जांच के दायरे में


















Leave a Reply