रायपुर में रात 8 बजे से निकलेगी झांकी…कई रूट डायवर्ट:800 पुलिसकर्मी होंगे तैनात; चाकूबाजी रोकने-यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने ड्रोन से निगरानी

राजधानी रायपुर में सोमवार रात 8 बजे से गणेश विसर्जन झांकी निकाली जाएगी। इस बार भी शारदा चौक से झांकियों को टोकन दिया जाएगा। झांकियां तेलघानी नाका, राठौर चौक और तात्यापारा से आकर शारदा चौक में रुकेंगी और एक-एक कर आगे जाएंगी। इसके बाद झांकियां जयस्तंभ चौक से मालवीय रोड, सदर बाजार, कंकालीपारा, पुरानी बस्ती, लाखेनगर, अश्वनी नगर, सुंदर नगर और रायपुरा होते हुए महादेव घाट तक पहुंचेंगी। इस साल भी अलग-अलग थीम पर झांकी तैयार की गई है। इस बार ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर भी झांकी निकलेगी। रायपुर की सड़कों पर राफेल विमान दिखाई देगा। सुरक्षा के मद्देनजर 800 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। अपराध रोकने ड्रोन से निगरानी की जाएगी। महादेवघाट के पास विसर्जन कुंड में 8 सितंबर को दोपहर 2 बजे तक 3993 छोटी और 1431 बड़ी गणेश मूर्तियों का विसर्जन किया गया। तीसरे दिन भी बूढ़ातालाब, तेलीबांधा तालाब, कंकाली तालाब सहित अलग-अलग तालाबों में बनाए गए अस्थाई विसर्जन कुंड में भक्त बप्पा को विदाई देने पहुंचे। करीब 800 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात भीड़ और सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी में करीब 800 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सुरक्षा बल सादी वर्दी में भीड़ में गश्त करेंगे और हर संदिग्ध की तलाशी ली जाएगी। पिछले साल इसी दौरान पुलिस ने 60 से ज्यादा चाकू, ब्लेड और उस्तुरा जब्त किए थे। इस बार भी क्राइम ब्रांच की टीम को दो-दो के ग्रुप में बांटा गया है, ताकि वे भीड़ में निगरानी रख सकें। कुछ जगहों पर थानों के स्टाफ भी मौजूद रहेंगे। शहर में तैनात पुलिसकर्मियों की निगरानी CSP रैंक के अधिकारी करेंगे। विसर्जन यात्रा पर ड्रोन और कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। रायपुर में 3 शिफ्ट में काम करेगी अधिकारी-कर्मचारियों की टीम रायपुर जिला प्रशासन ने अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी जोनवार 3 शिफ्ट में 8-8 घंटे निर्धारित की गई है। इसमें क्रेन ऑपरेटर, गोताखोर, फायर ब्रिगेड, प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल टीम, नगर निगम के अमले के साथ-साथ गृह विभाग, होम गार्ड, सीएमएचओ कार्यालय के कर्मचारी और अधिकारी तैनात रहेंगे। हर टीम में सदस्यों की संख्या 30-30 रहेगी। रायपुर नगर निगम की ओर से विसर्जन कुंड में बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए क्रेन की व्यवस्था की गई है। 7 बड़े क्रेन कुंड के चारों ओर लगाए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *