छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में गणेश विसर्जन के दौरान 2 साल के बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब गांव में गणेश विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम खपरी का है। जानकारी के मुताबिक, तालाब के पास स्थित गणेश पंडाल से मूर्ति को विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान शिशुपाल नेताम (02), जो परशुराम नेताम का बेटा है, विसर्जन जुलूस के पीछे चल पड़ा। भीड़ में किसी का ध्यान बच्चे पर नहीं था। तालाब के अंदर मिला शव जब परिजनों को बच्चे की याद आई तो उसे ढूंढना शुरू किया। भीड़ में और तालाब के किनारे खोजने के बाद जब बच्चा नहीं मिला, तो तालाब में तलाश की गई। वहां से बच्चे का शव बरामद हुआ। बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।
गणेश विसर्जन के दौरान बच्चे की डूबने से मौत:धमतरी में जुलूस के पीछे चल रहा था,किसी ने नहीं दिया ध्यान, तालाब में मिली लाश


















Leave a Reply