पत्रकार मुकेश हत्याकांड…सुरेश के 11 कमरों वाला बाड़ा ढहाया:यहीं मारकर गाड़ा था,8 महीने बाद एक्शन,120 करोड़ की सड़क घोटाले के लिए कराया था मर्डर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिस बाड़े में मुकेश चंद्राकर की हत्या की गई थी, उस पर बुलडोजर चला दिया गया। चट्टान पारा इलाके में सरकारी जमीन पर बने इस बाड़े में 11 कमरे खड़े किए गए थे, जिन पर मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर का कब्जा था। हत्या के 8 महीने बाद प्रशासन की टीम राजस्व विभाग और नगर पालिका के साथ मौके पर पहुंची। पहले यह बाड़ा क्राइम सीन के रूप में सील किया गया था, लेकिन अब इसे अवैध कब्जा मानकर ध्वस्त कर दिया गया। अधिकारियों ने साफ कहा कि नगर पालिका क्षेत्र की राजस्व भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसडीएम जागेश्वर कौशल ने बताया कि इसी बाड़े में पत्रकार की हत्या कर शव दफनाया गया था। आरोपी को कई बार नोटिस भेजे गए थे, लेकिन उसने कब्जा नहीं छोड़ा। यहां तक कि उच्च न्यायालय में स्थगन के लिए लगाई गई उसकी याचिका भी खारिज हो चुकी थी। अब प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की है। अब जानिए कैसे 4 लोगों को मिला टेंडर और घोटाला हुआ ? दरअसल, 2009 में केंद्र सरकार ने सड़क आवश्यकता योजना स्पेशल प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी। 2009 के प्रोजेक्ट का 2015 में एग्रीमेंट हुआ था। गंगालूर से मिरतुर तक सड़क के लिए लगभग 56 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे। 15 साल में सड़क की दूरी उतनी ही है, जितनी पहले थी, लेकिन 56 करोड़ रुपए में बनने वाली सड़क 120 करोड़ रुपए पहुंच गई। सड़क निर्माण का ठेका 4 फर्मों को मिला था। हर 2 किमी की सड़क निर्माण के लिए अलग-अलग टेंडर जारी किया गया। 32 किलो मीटर सड़क के काम को 16 भागों में बांटा गया और एग्रीमेंट किया गया। सड़क निर्माण का काम ठेकेदार सुरेश चंद्राकर कर रहा था। 52 किलोमीटर की सड़क को टुकड़ों में बनाया गया। लगभग 12 से 15 किमी तक डामर बिछाया गया, लेकिन क्वॉलिटी इतनी घटिया थी कि कुछ ही दिन में सड़क उखड़ने लगी। इसके अलावा बीच-बीच में गिट्टी और मुरुम डाल दिया गया था, जो चलने लायक भी नहीं थी। 30 जुलाई को गिरफ्तार किए गए थे 5 अधिकारी, लेकिन मिल गई बेल 30 जुलाई 2025 को गंगालूर से मिरतुर तक सड़क निर्माण में 120 करोड़ की घोटाला केस में पुलिस ने PWD के 5 अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। इसमें रिटायर्ड EE आर. साहू, वीके. चौहान, सुकमा के तत्कालीन एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एचएन पात्र के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इसके साथ ही पुलिस ने बीजापुर SDO प्रमोद सिंह कंवर, जगदलपुर के डिप्टी इंजीनियर संतोष दास को गिरफ्तार किया था, लेकिन सभी आरोपियों को घोटाला केस में बेल मिल गई थी। पांचों अधिकारी घोटाला केस में आरोपी हैं। मामले की जांच चल रही है। पढ़ें पूरी खबर… अब पढ़िए कब और कैसे ठेकेदार ने पत्रकार मुकेश को मार डाला ? दरअसल, 1 जनवरी 2025 को बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर का मर्डर हुआ। हत्यारों ने पहले डिनर पर बुलाया। खाना खिलाकर जमकर पीटा। जब मुकेश अधमरा हो गया, तो उसका गला घोंटा, फिर रॉड से सिर पर मारा, जिससे ढाई इंच घाव हो गया था। पत्रकार मुकेश चंद्राकर को मारने की साजिश 29-30 दिसंबर 2024 को रची गई थी। दिनेश, रितेश और सुरेश चंद्राकर तीनों मुकेश के चचेरे भाई हैं। रितेश सबसे करीबी दोस्त था। मुकेश के साथ दोनों ने पढ़ाई की थी। इनके बीच रिश्ता काफी गहरा था। दोनों कपड़े तक शेयर करते थे। 3 जनवरी को लाश मिलने के बाद पुलिस ने 4 जनवरी को मुकेश के 2 चचेरे भाई दिनेश, रितेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया। वहीं मास्टरमाइंड ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को भी अरेस्ट किया था। वारदात के बाद सभी का अलग-अलग लोकेशन पर भागने का रूट पहले से तय था। आरोपियों ने 50KM दूर तुमनार नदी में फेंका मोबाइल SIT के मुताबिक मर्डर के बाद लोकेशन भटकाने के लिए मुकेश का मोबाइल मर्डर स्पॉट से 50KM दूर तुमनार नदी में फेंका था। SIT ने बताया था कि आरोपियों को पकड़ने के लिए करीब 100 से ज्यादा CDR निकाले गए। CCTV कैमरे खंगाले गए थे। 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए साइबर टीम ने AI (Artificial intelligence) और OSINT (Open-source intelligence) टूल्स का भी प्रयोग किया। वहीं सुरेश चंद्राकर की कुल 4 लग्जरी गाड़ी, मिक्सर मशीन समेत अन्य वाहन जब्त किए गए हैं। यह भी पता चला है कि, आरोपियों ने अपने फोन से भी सारा डेटा डिलीट कर दिया है। फोन का डेटा रिकवर करने के लिए लैब भेजा गया है, जिस दिन मुकेश की हत्या की साजिश रची गई उसी दिन सुरेश ने अपने बैंक अकाउंट से एक मोटी रकम निकाल ली थी। खबर से नाराजगी थी, इसलिए हत्या की SIT के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि मुकेश चंद्राकर इनका रिश्तेदार था और उनके ठेका काम के खिलाफ लगातार न्यूज कवर कर रहा था। इनके ठेका कार्य की जांच भी शुरू हो गई थी। इस बात से नाराज होकर सुरेश चंद्राकर ने अपने भाइयों के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। 1 जनवरी को रितेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेक इन दोनों ने मिलकर बाड़े के कमरा नंबर 11 में रॉड से पीट-पीटकर मुकेश की हत्या की। दिनेश चंद्राकर ने घटना के बाद रात में ही आकर सबूत मिटाने और आरोपियों को फरार करने में साथ दिया। दिनेश ने मिटाए सबूत सुरेश चंद्राकर ने खुद को घटना के समय बाहर रखने की योजना बना रखी थी, ताकि उस पर संदेह न हो। 3 जनवरी को दोपहर 12 बजे दिनेश चंद्राकर अस्पताल में खुद बीमार होकर भर्ती हो गया था। जब पुलिस को शक हुआ तो उसे अस्पताल से ही हिरासत में लेकर पूछताछ की। 3 घंटे की पूछताछ के बाद दिनेश ने हत्या का सारा राज खोला। इसके बाद इस वारदात में शामिल महेंद्र रामटेक के बारे में बताया। पुलिस ने बीजापुर बस स्टैंड से महेंद्र रामटेक को गिरफ्तार किया। जब शव के बारे में जानकारी मिली तो 3 जनवरी की शाम 5 बजे सेप्टिक टैंक को तोड़कर शव निकाला गया। 6 जनवरी 205 को सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को 8 जनवरी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया था। ……………………………….. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… 1. पत्रकार मर्डर-केस…120 करोड़ की सड़क 15 साल में भी अधूरी:हर 2KM के लिए अलग-अलग ठेका, 52KM में से सिर्फ 13KM में डामर; सैकड़ों गड्ढे तारीख 11 जनवरी 2025…समय – सुबह 7 बजे… ये वो तारीख और वक्त है, जब दैनिक भास्कर की टीम 120 करोड़ रुपए की सड़क और घोटाले की पड़ताल करने गंगालूर, मिरतुर से लेकर नेलसनार तक करीब 52 किमी का सफर तय की। ये वही सड़क है, जिसकी कीमत 56 करोड़ थी, जो बढ़कर 120 करोड़ रुपए पहुंच गई। इसी सड़क को लेकर पत्रकार मुकेश चंद्राकर का मर्डर हुआ। पढ़ें पूरी खबर… 2. पत्रकार मर्डर-केस…120 करोड़ की सड़क 15 साल में भी अधूरी:हर 2KM के लिए अलग-अलग ठेका, 52KM में से सिर्फ 13KM में डामर; सैकड़ों गड्ढे तारीख 11 जनवरी 2025…समय – सुबह 7 बजे… ये वो तारीख और वक्त है, जब दैनिक भास्कर की टीम 120 करोड़ रुपए की सड़क और घोटाले की पड़ताल करने गंगालूर, मिरतुर से लेकर नेलसनार तक करीब 52 किमी का सफर तय की। ये वही सड़क है, जिसकी कीमत 56 करोड़ थी, जो बढ़कर 120 करोड़ रुपए पहुंच गई। इसी सड़क को लेकर पत्रकार मुकेश चंद्राकर का मर्डर हुआ। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *