बिलासपुर के गुरू नानक चौक के पास बाइक की डिक्की से चोरी हुए ढाई लाख रुपए के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को चांपा-जांजगीर के कोसमंदा गांव से पकड़ा है। उसने चोरी के पैसे उधार में दिए और कुछ पैसे जुए में हार गया। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, 23 अगस्त को कोरबा के महावीर साहू किराना सामान खरीदने के लिए बाइक से बिलासपुर आए थे। उन्होंने व्यापार विहार में हमाली करने वाले सुंदरलाल धीवर को कॉल कर अपने आने की जानकारी दी थी। उधार देने के दौरान देखे थे पैसे महावीर ने सुंदर लाल से गुरु नानक चौक तोरवा में मुलाकात की। इस दौरान हेमाल ने दुकानदार से 1000 रुपए उधार लिए। उसने बाइक की डिक्की में रखे पैसों से 1000 रुपए निकालकर उसको दिए। इसी दौरान हेमाल ने डिक्की में रखी पूरी रकम देख ली। पैसे चुराकर भागा हेमाल इसके बाद दुकानदार हेमाल को अपने साथ व्यापार विहार चलने के लिए कहा। लेकिन काफी भीड़भाड़ के बीच वह चौक की ओर चला गया। आवाज देने पर भी जब वह नहीं रुका तो उसे शंका हुई। उसने बाइक की डिक्की को चेक किया तो पॉलिथीन में लपेटकर रखा पैसा गायब था। सूचना पर आरोपी को पकड़ा गया इसके बाद दुकानदार ने तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई और पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया। जिस पर पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की। इस बीच सूचना के आधार पर पुलिस ने जांजगीर चांपा दबिश देकर आरोपी हेमाल को पकड़ा। चुराए पैसे उधार दिए और जुए में हारा पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपी ने बताया कि चोरी के ढाई लाख में से 90,500 रुपए घर में रख दिए थे और 1 लाख सिवनी के रहने वाले पवन बरेठ बतौर उधार दे दिए। 40 हजार जुए में हार गया। जबकि 19500 रुपए खाने पीने में खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 19500 रुपए जब्त कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
बाइक की डिक्की से ढाई लाख चुराने वाला पकड़ाया:बिलासपुर में पैसे चुराने के बाद भागा जांजगीर चांपा, चोरी के रकम दिए उधार

















Leave a Reply