महिला मंडल उपसमिति ने सेलिब्रेट किया तीज:वुमंस ने किया क्वीन डांस, पकवान प्रतियोगिता भी हुई; हेल्थ-फिटनेस पर भी डिस्कशन

महिला मंडल उपसमिति रायपुर की ओर से हर साल की तरह इस साल भी तीज उत्सव बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन महिला मंडल अध्यक्ष अलका सिंह राजपूत की अध्यक्षता में 9 सितंबर 2025 को राजपूत छात्रावास भवन, कोटा में किया गया। विविध प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम इस मौके पर तीज क्वीन डांस, पकवान प्रतियोगिता और विभिन्न प्रकार के गेम्स आयोजित किए गए। महिलाओं ने पूरे उत्साह से कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हेल्थ सेमिनार का आयोजन महिला मंडल ने इस अवसर पर बहनों के स्वास्थ्य और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए एक विशेष हेल्थ सेमिनार भी आयोजित किया। इसमें विशेषज्ञों ने महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। सहभागिता और आभार महिला मंडल अध्यक्ष अलका सिंह राजपूत ने कहा कि हमारी सभी बहनों और स्वजनों की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम बेहद सफल रहा। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *