बकरी के फसल चरने से विवाद, फिर हमला:तीन आरोपियों ने किसान को डंडे और पत्थर से पीटा, पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार

बलरामपुर जिले के थाना रघुनाथनगर के चौकी बलंगी क्षेत्र में एक किसान पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। दरअसल,ग्राम गुड़रू निवासी धनेश गुर्जर (40) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि उसके खेत में अखिलेश गुर्जर की बकरी धान के बीज को चर गई। जब उसने इसकी सूचना दी, तो अखिलेश गुर्जर, महेंद्र गुर्जर और भवन गुर्जर ने मिलकर उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद डंडे और पत्थर से उन पर हमला किया। घायल धनेश को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने चोटों को गंभीर बताया है। पुलिस ने मामले में धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5)BNS के तहत केस दर्ज किया। डॉक्टर की रिपोर्ट के बाद धारा 109(1) BNS भी जोड़ी गई। फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *