200 पदों पर ADEO भर्ती परीक्षा…प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी:ग्रामीण विकास के डिग्री होल्डर्स को 15 अंक बोनस मिले, अब दस्तावेज सत्यापन होगा

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO25) भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट कर दी गई है। परीक्षा 15 जून 2025 को आयोजित की गई थी। वित्त विभाग की सहमति के बाद कुल 200 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके लिए कई चरणों में पत्राचार के बाद व्यापम को परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव भेजा गया था। व्यापम ने 14 अगस्त 2025 को परीक्षा का अंतिम उत्तर और परिणाम जारी कर दिया था। इसके बाद 21 अगस्त को प्राप्तांक सूची और ओएमआर आंसर शीट विभाग को प्राप्त हुई। कैसे बनी मेरिट लिस्ट? कार्यालय की ओर से गठित समिति ने व्यापम से प्राप्त परीक्षा परिणाम के आधार पर मेरिट तैयार की है। महत्वपूर्ण बातें कहां देखें सूची? सभी अभ्यर्थियों की संयुक्त मेरिट/वरीयता सूची विभाग की वेबसाइट https://prd.cg.gov.in पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *