राजनांदगांव जिले के नवागांव में हुई चाकूबाजी की घटना के बाद अब कार्रवाई शुरू हो गई है। इस घटना हुई तीन हत्या के बाद एसपी मोहित गर्ग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चिखली चौकी के निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव और सहायक उपनिरीक्षक इब्राहिम खान को सस्पेंड कर दिया है। निलंबन आदेश के मुताबिक पूरे घटनाक्रम को लेकर चिखली पुलिस चौकी के टीआई व एएसआई पर ड्यूटी में लापरवाही का आरोप लगा है। नवागांव में 6 सितंबर को हुई चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई। इसके ठीक दूसरे दिन 7 सितंबर को वार्ड में बड़ा गैंगवार हुआ। इसमें 10 से 15 बदमाशों ने घर घुसकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दो लोगों की हत्या कर दी। इन हत्याओं के बाद वार्ड के लोग आक्रोशित हो गए और चक्काजाम भी किया। इसके बाद चिखली पुलिस के निरीक्षक अरुण नामदेव और एएसआई इब्राहिम खान को निलंबित कर दिया है।
नवागांव में चाकूबाजी:ड्यूटी में लापरवाही करने पर टीआई और एएसआई निलंबित

















Leave a Reply