छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने मुद्रण और लेखन विभाग में समूह छह के 19 पदों के लिए 31 अगस्त को भर्ती परीक्षा ली थी। गुरुवार को इस भर्ती परीक्षा (ML VI25) के मॉडल आंसर जारी कर दिए हैं। विभाग ने 16 सितंबर तक दावा आपत्ति का समय दिया है। हर सवाल के जवाब के दावा आपत्ति पर कैंडिडेट को 50 रुपए का शुल्क देना होगा। समूह छह के इन पदों पर होगी भर्ती मॉडल आंसर पर आपत्ति की प्रक्रिया आपत्ति शुल्क और जरूरी नियम अंतिम निर्णय विशेषज्ञों का निर्धारित समय सीमा के बाद दर्ज की गई आपत्तियां मान्य नहीं होंगी। बिना प्रमाण प्रस्तुत की गई आपत्तियां स्वतः निरस्त कर दी जाएंगी। प्राप्त आपत्तियों की जांच विषय विशेषज्ञ करेंगे और उन्हीं का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा।
मुद्रण-लेखन विभाग में 19 पदों पर भर्ती; मॉडल आंसर जारी:31 अगस्त को हुई थी परीक्षा;दावा-आपत्ति के लिए हर सवाल पर चुकाने होंगे 50 रुपए

















Leave a Reply