परिवार के 4 लोगों को मारकर गाड़ा…पड़ोसी बाप-बेटे पर शक:ग्रामीण बोले- 2 महीने पहले धान चुराया था, पत्नी ने थाने में शिकायत की थी

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या कर दी गई। किसी ने पति-पत्नी और उनके 2 बच्चों को कुल्हाड़ी से मारकर बाड़ी में एक ही गड्ढे में दफनाया दिया। 11 सितंबर (गुरुवार) को चारों की लाश मिली। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है। आखिर चारों की हत्या क्यों की गई ये मामला अभी तक सुलझा नहीं है। पुलिस पड़ोस के लोगों और कुछ संदेहियों से भी पूछताछ कर रही है। वहीं शुक्रवार को बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ संजीव शुक्ला गांव पहुंचे, जहां उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया। शुक्रवार को दैनिक भास्कर की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची। इस दौरान गांव वालों और रिश्तेदारों से बातचीत की गई। ग्रामीणों ने पड़ोसी और उसके नाबालिग बेटे पर शक जताया है। ग्रामीणों ने बताया कि पड़ोसी के नाबालिग बेटे ने 2 महीने पहले मृतक बुधराम के घर से धान की चोरी की थी। इस मामले की शिकायत मृतक की पत्नी ने थाने में की थी। इससे पहले संपत्ति विवाद और जमीन मुआवजे के पैसों को लेकर हत्या की आशंका भी जताई गई थी। फिलहाल, कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। विस्तार से पढ़िए पूरी रिपोर्ट… पहले देखिए ये तस्वीरें- गांव में पुलिसकर्मियों की टीम तैनात थी दैनिक भास्कर की टीम जब गांव पहुंची तो देखा कि एसपी दिव्यांग पटेल समेत पुलिस अधिकारी इन्वेस्टिगेशन कर रहे थे। हमने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने जांच जारी होने का हवाला देकर बात नहीं की। पुलिस अधिकारी 2 ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ले रहे थे। कुछ देर बाद एसपी समेत पुलिस के जवान यहां से चले गए, लेकिन कुछ पुलिसकर्मी सुरक्षा और देखरेख के लिहाज से यहां तैनात थे। पड़ोसियों को पूछताछ के लिए थाने ले गई पुलिस दैनिक भास्कर की टीम ने पड़ोस में रहने वाले लोगों से बात करने की कोशिश की। हम मृतक परिवार के घर के पास रहने वाले कन्हैया यादव और उनकी पत्नी कविता यादव के पास पहुंचे, जिन्हें गुरुवार को पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले गई थी। इसके अलावा मृतक के घर से सटे हुए मकान में रहने वाले पड़ोसी लोकेश्वर उरांव, उसके भाई गणेश उरांव, सामने रहने वाली कोमल उरांव, चन्दन पटेल, गंगाराम समेत 8-9 लोगों को पूछताछ के लिए थाना ले जाया गया था। भतीजे ने कहा- पड़ोसी बाप-बेटे पर शक कन्हैया और उसकी पत्नी को तो पुलिस ने रात को छोड़ दिया, लेकिन अन्य लोगों को वहीं रोककर पूछताछ की गई। इसके बाद हमने गांव में रहने वाले शंकर उरांव, जो मृतक का मुंहबोला भतीजा है, उनसे बात की। शंकर ने कहा कि सुनने में आ रहा है कि मृतक बुधराम के बगल घर में रहने वाले पड़ोसी ने ही घटना को अंजाम दिया है। यह बात भी सामने आ रही है कि लाश को छिपाने में पड़ोसी के नाबालिग बेटे ने साथ दिया है। हालांकि, इसकी पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने नहीं की है। पड़ोसी के बेटे ने धान चोरी की थी दैनिक भास्कर की टीम को ग्रामीणों ने बताया कि पड़ोसी के नाबालिग बेटे ने 2 पहले मृतक बुधराम के घर से धान की चोरी की थी। इस मामले की शिकायत मृतक की पत्नी ने थाने में की थी। पड़ोसी पहले भी मर्डर केस में जा चुका जेल ग्रामीणों ने बताया कि मृतक और संदेही का घर अगल-बगल में है। संदेही पड़ोसी यूपी में कमाने खाने गया था। 6 साल पहले उसने वहां किसी का मर्डर किया था। वह जेल में भी बंद था। जेल से छूटने के बाद यहां आकर रहा था। हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं गांव में घटना स्थल के पास सन्नाटा था, पुलिसकर्मी मृतक के घर के पास तैनात थे। सामने वाले घर में मृतक की बड़ी बहन सुकांति भी थी, हमने उनसे भी बात की। सुकांति ने बताया कि कल उन्हें फोन आया तो वे यहां पहुंचे थे। सुकांति ने कहा कि ये सब किसने किया है, हम नहीं जानते, लेकिन आरोपी को जल्द से जल्द पकड़कर कार्रवाई की जाए। संपत्ति विवाद-जमीन मुआवजे की बात भी सामने आई इससे पहले संपत्ति विवाद और जमीन मुआवजे के पैसों को लेकर हत्या की बात भी सामने आई थी। हालांकि, हत्या का स्पष्ट कारण अब तक सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक को मुआवजे के पैसे मिलने वाले थे घरघोड़ा के ग्राम चांटीगुड़ा निवासी बुधराम उरांव (40) अपना गांव छोड़कर पत्नी सहोद्रा उरांव (35), बेटा अरविंद (12), बेटी शिवांशी (6) के साथ खरसिया के ग्राम ठुसेकेला में रहकर मजदूरी करता था। उसकी बड़ी बेटी बुआ के यहां कोतरलिया में रहकर पढ़ाई करती है। उसके पैतृक गांव में उसके नाम जमीन है। उसका कुछ हिस्सा किसी प्लांट में निकला है। उसे मुआवजे की एक किस्त मिल चुकी थी, और शेष राशि मिलना बाकी था। पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है कि कहीं मुआवजे के पैसे को लेकर ही यह हत्या न की गई हो। बगल के कमरे को खोदने का प्रयास जानकारी के मुताबिक, जिस कमरे में चारों की लाश मिली है। ठीक उसके बगल के कमरे भी खुदे हुए मिले हैं, पुलिस ने इससे अंदाजा लगाया है कि किसी ने इस कमरे को भी खोदने का प्रयास किया था, लेकिन खोद नहीं पाया जिसके बाद लाश को बाड़ी में दफनाया गया। पुलिस की टीम, फॉरेसिंक और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची। घर के पीछे बाड़ी जहां बदबू आ रही थी वहां खोदा गया। जहां एक की गड्ढे में पति-पत्नी और दोनों बच्चों का शव मिला। बाड़ी में गिली मिट्टी होने से तकरीबन 1 से 2 फीट आसानी से गड्ढा कर उन्हें दफना दिया गया और ऊपर से पैरा डाल दिया गया था। नींद में हत्या का शक, कमरे में कुल्हाड़ी, हंसिया, रॉड मिले पुलिस जांच में यह सामने आया है कि मृतकों के शरीर पर प्रतिरोध के कोई निशान नहीं मिले हैं। इससे आशंका है कि चारों की हत्या नींद में ही कर दी गई। घटनास्थल से कुल्हाड़ी, हंसिया, गैंती, 2 फावड़ा और रॉड भी मिले हैं। हंसिया-रॉड में खून के दाग थे। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हें मारने के लिए इनका भी उपयोग किया गया है और मर्डर करने वाले 1 से ज्यादा लोग हो सकते हैं। स्निफर डॉग भतीजे के घर के सामने रुकी पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी के बाद डॉग स्क्वॉयड की टीम मौके पर पहुंची। खोजी डॉग रूबी घटनास्थल पर मिली कुल्हाड़ी को सूंघकर पहले गांव के रास्ते मृतक की भतीजे के घर के पास बैठी। फिर गांव के तालाब के पचरी पहुंची। उसके बाद उसी मार्ग से एनएच मार्ग से बोतल्दा रॉक गार्डन जाने वाले मार्ग तक पहुंची। मेन गेट अंदर से बंद था मृतक बुधराम का घर 2-3 दिनों से बंद था और तेज दुर्गंध आ रही थी। लेकिन घर का गेट अंदर से लॉक था। वहीं, बाड़ी तक पहुंचने का रास्ता घर से ही जाता है। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्यारे पीछे की ओर से रात में अंदर आकर हत्या कर भाग गए होंगे। संदेहियों से पूछताछ जारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि हत्या के मामले में अभी कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस हर एंगल में जांच कर रही है। ताकि जल्द से जल्द आरोपियों तक पुलिस पहुंच सके। मामले में कुछ संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। ………………………………………. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… पति-पत्नी, 2 बच्चों को मारकर घर की बाड़ी में दफनाया: रायगढ़ में कुल्हाड़ी से हत्या, सिर-गले पर वार; बदबू आई तो कब्र खोदकर निकाले शव छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई है। पति-पत्नी और 2 बच्चों को कुल्हाड़ी से मारकर बाड़ी में दफनाया गया। बंद घर से बदबू आने पर इसका पता चला। पुलिस ने चारों शव को बाहर निकाल लिया है। घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *