बसंत अग्रवाल बोले- विधायक-मंत्री मेरे सामने कुछ नहीं:खड़े कर देख लीजिएगा किसे ज्यादा नमस्कार होगा; सफाई में बोले- कांग्रेसियों के लिए कहा था

छत्तीसगढ़ में भाजपा कार्यकर्ता, समाजसेवी और जमीन कारोबारी बसंत अग्रवाल के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बसंत अग्रवाल कहते हैं कि विधायक मेरे सामने कहीं (कुछ) नहीं लगते। एक तरफ मंत्री, दूसरी तरफ मुझे खड़े कर लो, देख लीजिएगा किसे ज्यादा नमस्कार होगा। दरअसल, रायपुर में रविवार (14 सितंबर) को बसंत अग्रवाल ने बागेश्वर धाम पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान मंत्री और विधायकों को लेकर उन्होंने ये बातें कही। बता दें कि बसंत अग्रवाल ने 2023 विधानसभा चुनाव में रायपुर पश्चिम से टिकट की दावेदारी पेश की थी। लेकिन भाजपा ने सीनियर नेता राजेश मूणत को चुनावी मैदान में उतारा था। मूणत ने जीत भी दर्ज की। वहीं बसंत अग्रवाल ने बाद में कहा कि ये बात उन्होंने कांग्रेस के विधायक-मंत्रियों के लिए कही थी। पढ़िए बसंत अग्रवाल ने क्या-क्या कहा था… बसंत अग्रवाल के आगे विधायक कहीं नहीं लगता है। जो धर्म का काम करता है, समाज उसे सबसे आगे रखता है। समाज उसके लिए हमेशा आगे रहता है। आप एक तरफ मंत्री और दूसरे तरफ बसंत अग्रवाल को खड़े कर दीजिए। नमस्कार या राम राम कहां ज्यादा होगी और क्यों होगी, इसका कारण बसंत अग्रवाल नहीं सिर्फ धर्म है। कोई भी कपड़ा किसी से बंधा हुआ नहीं है। कोई भी विचार किसी से बंधा हुआ नहीं है। मैं धर्म का काम करता हूं। मैं भगवा चोला पहनू यह जरूरी नहीं। बिना भगवा चोला पहने भी बसंत अग्रवाल वह कर रहा है जो लोग नहीं कर पा रहे। 4 से 8 अक्टूबर तक होगा आयोजन भाजपा कार्यकर्ता अग्रवाल ने बताया कि गुढियारी में स्व. पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन के देखरेख में हनुमत कथा का आयोजन 4 से 8 अक्टूबर तक होगा। इसमें बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आएंगे। आयोजन के लिए तैयारी की जा रही है। ​पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ने की कोशिश की जाएगी। अब देखिए बसंत अग्रवाल की मंत्री-विधायकों को बधाई वाले पोस्ट- 13 हजार नए सदस्य जोड़े थे बसंत अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी के महा-सदस्यता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई थी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कार्यकर्ता बसंत अग्रवाल को “सदस्यता रत्न” से सम्मानित किया था। जानकारी के मुताबिक बसंत अग्रवाल ने 13 हजार नए सदस्य जोड़े थे। विवादों के कारण पहले बीजेपी ने किया था निष्कासित बसंत अग्रवाल के खिलाफ बीजेपी कार्रवाई भी कर चुकी है। 7 साल पहले बेमेतरा में हुई एक सभा में बीजेपी नेता लाभचंद बाफना से बसंत अग्रवाल भिड़ गए थे। भाजपा नेता बाफना ने इसकी शिकायत बीजेपी के आला नेताओं से की थी। पूरे मामले की जांच के बाद तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बसंत अग्रवाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। उस दौरान बसंत अग्रवाल पर विवाद का वीडियो जारी करने और पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप लगा था। कांग्रेस के विधायक और मंत्रियों के लिए कहा- बसंत अग्रवाल बसंत अग्रवाल ने अपने बयान को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी धर्म का काम करने वाली एकमात्र पार्टी है, जिसका मैं सच्चा सिपाही हूं। जितने भी मंत्री और विधायकों की बात हो रही है, वह कांग्रेस के मंत्री-विधायकों की बात हो रही है। अब नेताओं के साथ देखिए बसंत की तस्वीरें… …………………………………. छत्तीसगढ़ की राजनीति से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… पायलट के सामने ‘चमचों’ पर गुटबाजी…अमरजीत से माइक छीना: डहरिया बोले-कार्यकर्ता चमचे नहीं,TS पर भूपेश का इशारा,कहा-वोट चोरी से सरकार गई,मत बोलना काम नहीं किया छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ सभा की। प्रदेश के सभी दिग्गज नेताओं को एकजुटता प्रदर्शित करने की नसीहत दी। बावजूद इसके छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट की मौजूदगी में गुटबाजी हावी नजर आई। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *